बिहार में नर्सिंग की पढ़ाई करना हुआ सस्‍ता, राज्‍य सरकार ने निजी संस्‍थानों के लिए निर्धारित की फीस

बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने निजी क्षेत्र में चल रहे मान्यता प्राप्त नर्सिंग प्रशिक्षण स्कूल और कालेजों में राज्य कोटे से नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए फीस का निर्धारण कर दिया है। यह मामला लंबे समय से विचाराधीन था।

बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने निजी क्षेत्र में चल रहे मान्यता प्राप्त नर्सिंग प्रशिक्षण स्कूल और कालेजों में राज्य कोटे से नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए फीस का निर्धारण कर दिया है। यह मामला लंबे समय से विचाराधीन था। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इससे योग्‍य छात्र-छात्राओं को आर्थिक तौर पर काफी राहत मिल सकेगी।

सामान्‍य तौर पर निजी नर्सिंग संस्‍थानों से पढ़ाई करना सरकारी शिक्षक संस्‍थानों की अपेक्षा काफी अधिक महंगा पड़ता है। राज्‍य में संयुक्‍त प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए सभी सरकारी नर्सिंग संस्‍थानों और निजी नर्सिंग संस्‍थानों में राज्‍य कोटे की सीटों पर नामांकन किया जाता है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

फीस निर्धारण के लिए बनाई गई थी कमेटी

स्वास्थ्य विभाग ने निजी क्षेत्र के नर्सिंग संस्थानों को मान्यता उसी शर्त पर दी थी कि वे कुल आवंटित सीटों में 50 प्रतिशत पर राज्य कोटे से नामांकन लेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने यह प्रस्ताव छह जनवरी 2020 को स्वीकृत किया था। संस्थान विद्यार्थियों से कितना शुल्क लेंगे, इसका निर्धारण नहीं हुआ था।

फीस निर्धारण के लिए विभाग ने बकायदा एक कमेटी भी गठित की थी। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को हाल ही में सौंपी है। जिस पर मंथन करने के बाद निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा ने आदेश जारी कर दिए हैं।

 जानिए किसको कितना देना होगा शुल्‍क

विभाग के अनुसार एएनएम पाठ्यक्रम में नामांकन लेने वाले राज्य कोटे के विद्यार्थियों को टयूशन फीस में 35 हजार रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा पांच हजार रुपया डेवलपमेंट शुल्क भी विद्यार्थियों को देना होगा। हास्टल, परिवहन, मेस व अन्य सुविधाओं के लिए संस्थान अलग से शुल्क ले सकेंगे।

इसी प्रकार जीएनएम विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस के रूप में वार्षिक 5 हजार और 10 हजार रुपये का डेवलपमेंट शुल्क देना होगा । वहीं बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों को वार्षिक 60 हजार रुपये ट्यूशन फीस और 15 हजार डेवलमेंट शुल्क  देना होगा। जबकि हास्टल, परिवहन, मेस के लिए अलग शुल्क देय होगा।