सीएनजी (CNG) से गाड़ी चलाने वालों को अब वीआईपी सुविधा (CNG Home Delivery) मिलने जा रही है. चाहे दिन हो या रात, किसी भी समय महज एक कॉल करने पर अब सीएनजी पंप (CNG Station) आपके घर आके सीएनजी भरने वाले हैं.
इस सुविधा की शुरुआत अभी महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) शहर से हो रही है. इससे लोगों को अब सीएनजी भरवाने के लिए घंटों कतार में इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
चौबीसों घंटे होगी सीएनजी की होम डिलीवरी : स्टार्टअप कंपनी Fuel Delivery ने मुंबई में सीएनजी की होम डिलीवरी के लिए महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Limited) के साथ एक समझौता किया है. इस समझौते के तहत मोबाइल सीएनजी स्टेशन (Mobile CNG Station) बनाए जाएंगे, जो सप्ताह के सातों दिन और चौबीसों घंटे गैस की होम डिलीवरी करेंगे. यह सुविधा सीएनजी पर चलने वाले ऑटो रिक्शा, कैब, निजी व व्यावसायिक वाहन, स्कूल बस समेत उन सभी वाहनों के लिए होगी, जो सीएनजी पर चलते हैं.
दो मोबाइल सीएनजी स्टेशन से शुरुआत : स्टार्टअप Fuel Delivery ने एक बयान में बताया कि इस सुविधा के शुरू होने के बाद अब लोगों को सीएनजी भरवाने के लिए पंप पर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा और न ही उन्हें कतार में खड़े होने की जरूरत पड़ेगी. कंपनी ने कहा कि उसे अभी महानगर गैस लिमिटेड से मुंबई में दो सीएनजी डिस्पेंसिंग यूनिट यानी मोबाइल सीएनजी स्टेशन शुरू करने की मंजूरी मिली है. इसकी शुरुआत अगले तीन महीने के भीतर हो जाएगी. सबसे पहले यह सुविधा मुंबई के Sion और Mahape में मिलेगी. इसके बाद धीरे-धीरे पूरे शहर में इसका विस्तार किया जाएगा.
पहले से हो रही डीजल की होम डिलीवरी : कंपनी ने कहा कि उसने पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोजिव सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन से मंजूरी मिलने के बाद पहले ट्रायल किया. ट्रायल के बाद ही सीएनजी की होम डिलीवरी करने की मंजूरी मिली है. उसने कहा, ‘भारत में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब कोई स्टार्टअप कंपनी मोबाइल सीएनजी स्टेशन लॉन्च करने जा रही है. देश में डीजल की सफल होम डिलीवरी करने के बाद हम अब ग्राहकों को घर पर ही सीएनजी मुहैया कराने जा रहे हैं.’
अभी मुंबई में महज इतने सीएनजी स्टेशन : कंपनी ने कहा कि अकेले मुंबई में हर साल 43 लाख किलोग्राम सीएनजी की खपत होती है. शहर में करीब पांच लाख सीएनजी वाहन चल रहे हैं. इसके बाद भी मुंबई में सिर्फ 223 सीएनजी स्टेशन हैं. ऐसे में मोबाइल सीएनजी स्टेशन शुरू होने से लाखों लोगों को राहत मिलने वाली है. इस सुविधा से लोगों का समय भी बचेगा और सीएनजी वाली गाड़ियों की लोकप्रियता भी तेज होगी. कंपनी आने वाले समय में अन्य शहरों में भी इस सर्विस का विस्तार कर सकती है.