बिहार में अब ओवर स्पीडिंग करना काफी महंगा साबित हो सकता है। बिहार सरकार ऐसे लोगों के लिए नया प्लान लेकर आई है, जो सड़कों या हाईवों पर तेज गति से वाहन चलाते हैं। इनकी वजह से हादसे भी होते हैं।
बिहार में हवा से बात करने वाले सभी वाहनों पर नकेल कसने के लिए स्पीड इंटरसेप्टर लगाने की शुरुआत की जाएगी। सबसे पहले राजधानी पटना में यह कार्य शुरू किया जाएगा। जिसके बाद हर जिले की मुख्य सड़कों पर इंटरसेप्टर लगाया जाएगा। पटना में इसकी शुरुआत जेपी गंगा पथ और अटल पथ से होगी। इन दोनों सड़कों पर आए दिन तेज रफ्तार के चलते एक्सीडेंट होते हैं और कई लोग अपनी जान तक भी गवां चुके हैं।
बिहार की राजधानी पटना में पथ निर्माण विभाग ने तय किया है कि अटल पथ और जेपी गंगा पथ पर इंटरसेप्टर के साथ-साथ स्पीड कैमरा भी लगाए जाएंगे। इससे अगर कोई ओवर स्पीडिंग कर रहा है या स्टंटबाजी कर रहा है तो उन लोगों की आराम से पहचान हो पाएगी और ऐसे लोगों पर कानूनी शिकंजा भी कसा जा सकेगा। विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में इंटरसेप्टर लगाने वाली कंपनियों से बातचीत भी की है और लगाने की प्रक्रिया को भी समझा है।