अब समय आ गया है तुम उठो और लड़ो, लालू यादव की बिहार की जनता से भावुक अपील

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार की जनता से भावुक अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है तुम उठो और न्याय के लिए लड़ो।

पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने बिहार की जनता से भावुक अपील की है। लालू ने अपने 75वं जन्मदिन पर आई शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद नोट जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि वह जिंदगी भर न्याय के लिए लड़ते रहे, अब लोगों के उठकर लड़ने का समय आ गया है।

लालू प्रसाद यादव ने रविवार को सोशल मीडिया पर थैंक्यू नोट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘संसाधनों की कमी से नहीं बल्कि मजबूत इरादों की कमी से न्याय की भावना को नुकसान पहुंचता है। इसलिए मैं देश और बिहार की जनता से अपील करता हूं कि अपने इरादों को मजबूत करो, सांप्रदायिकता और असामनता के खिलाफ मुखर आवाज बनो। अन्याय से लड़ो, बराबरी के लड़ो, ताकि हर गरीब, वंचित और शोषित को न्याय मिल सके।’

उन्होंने कहा कि गरीबों और वंचितों की तरक्की होगी, तभी देश आगे बढ़ेगा। इनकी आवाज जितनी सशक्त होगी, देश उतना ही विकसित होगा। आखिर में लालू ने लिखा, ‘मैं लड़ता रहा जीवन भर न्याय के लिए, अब समय आ गया है तुम उठो, तुम भी लड़ो।’

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

लालू यादव ने अपने जन्मदिन पर आरजेडी कार्यकर्ताओं द्वारा गरीबों को भोजन, राशन, पठन सामग्री बांटने और पौधारोपण एवं रक्तदान करने पर उनका आभार जताया। बता दें कि लालू यादव का शनिवार को 75वां जन्मदिन था। इस मौके पर उन्होंने आरजेडी कार्यालय में 75 किलो का लडडू तोड़कर कार्यकर्ताओं को खिलाया। साथ ही पार्टी दफ्तर में लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया गया।