डेस्क : बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने हाल ही में इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। इसके बाद अब बोर्ड मैट्रिक (Matric/10th) का रिजल्ट भी रिकार्ड समय में देने की तैयारी कर चुका है।
मैट्रिक की परीक्षा बीते 17 से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुई। इसके कापियों की जांच पूरी हो चुकी है। अब बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर कभी भी रिजल्ट जारी कर सकता है। बोर्ड ने इसके पहले 16 मार्च को इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें 80.15 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे।
जानकारी के लिए आपको बता दें की बिहार बोर्ड (Bihar Board) की मैट्रिक परीक्षा की कापियों की जांच बीते गुरुवार को समाप्त हो गई। इसके बाद होली का त्योहार आ जाने के कारण रिजल्ट की प्रक्रिया में विलंब हुआ।
हालांकि, होली के बाद अब कभी भी रिजल्ट जारी हो सकता है। विदित हो कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में 16 लाख से अधिक बच्चे शामिल हुए हैं। इनमें 8.45 लाख छात्र तथा 8.06 लाख छात्राएं शामिल हैं।