अब आपकी बेटियों को सरकार देगी 25 हजार रुपए

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने अपने जन्मदिन के मौके पर बड़ी घोषणा की है। सीएम ने सरकारी कर्मचारियों और लाड़ली लक्षमी योजना (Ladli Laxmi Yojana) के लाभार्थियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा कर 31 फीसदी कर कर दिया गया है। इसके साथ ही ‘लाड़ली लक्ष्मी योजना’ के तहत कॉलेज में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को एक मुश्त 25 हजार रुपए दिए जाएंगे, जिससे बेटियों की पढ़ाई की व्यवस्था बेहतर ढंग से हो पाए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को यह ऐलान किया विधानसभा के बजट सत्र के पहले कर्मचारियों के लिए यह बड़ी सौगात है। मालूम हो कि राज्य कर्मचारियों को अभी केन्द्रीय कर्मचारियों की तुलना में 11 प्रतिशत कम डीए मिल में रहा है। सीएम के इस ऐलान का कर्मचारी संगठनों ने स्वागत किया है। इससे राज्य के करीब पांच लाख नियमित अधिकारी-कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा।

राज्य कर्मचारियों को वर्तमान में 20 प्रतिशत जबकि केन्द्रीय कर्मचारियों को 31 प्रतिशत डीए मिल रहा है। कोरोना संक्रमण काल के दौरान कर्मचारियों को डीए नहीं मिला था। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोनाकाल में हम कर्मचारियों को डीए नहीं दे पाए, इसलिए अब यह राशि दी जा है। एक अप्रेल इसका लाभ मिलेगा।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

सफाई मित्रों को स्टार रेटिंग के आधार पर मिलेंगे पुरस्कार==मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में कचरा मुक्त शहर के लिए स्टार रेटिंग के आधार पर सफाई मित्रों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसके लिए चार पुरस्कार दिए जाएंगे। 7 स्टार प्राप्त करने वाले शहर के प्रत्येक सफाई मित्र को 7 हजार रुपए, 5 स्टार को 5 हजार, 3 स्टार को 3 हजार और 1 स्टार को 1 हजार रुपए की सम्मान निधि दी जाएगी। साथ ही जोखिम का काम करने वाले सफाई मित्रों को 150 रुपए जोखिम भत्ता दिया जाएगा।

पुरस्कारों के लिए 25 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया जाएगा। सफाई मित्रों के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई सहित अन्य कठिनाइयों को दूर करने के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए अलग से समस्याओं का अध्ययन कर समाधान की राह निकालेंगे। मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने जन्म वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में यह ऐलान किया।

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों, कस्बों और गांवों को स्वच्छ रखने वाले सफाई मित्र मेरे लिए पूज्यनीय हैं। सफाई मित्रों के पसीना बहाने के फलस्वरूप ही स्वच्छता बनी रहती है। यह सबसे बड़ा काम है। यदि सफाई मित्र यह काम न करें तो शहर बीमार हो जाएंगे। इनका सेवा भाव प्रशंसनीय है।