बिहार की सियासत में बुधवार को एक और बदलाव देखने को मिला। पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (Sharad Yadav) रविवार को अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) का विलय लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में कर दिया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने दिल्ली स्थित सात तुगलक रोड आवास पर एक कार्यक्रम के दौरान अपनी पार्टी के विलय की घोषणा की। इस दौरान शरद यादव ने कहा कि व्यापक एकता के लिए पहला कदम है। देश भर में जो हालात है उसे देखते हुए विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत है। शरद यादव ने कहा कि हमने तो अपनी पहल कर दी है।
विलय कार्यक्रम में तेजस्वी यादव रहेंगे मौजूद : जानाकरी के मुताबिक आज दिल्ली स्थित आवास पर दोपहर दो बजे शरद यादव एक कार्यक्रम करेंगे। उसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस भी करेंगे। शरद यादव की पार्टी लोकतांत्रित जनता दल के राजद में विलय के मौके पर राज्यसभा सांसद मीसा भारती, श्याम रजक, मनोज झा समेत कई आरजेडी नेता मौजूद रहेंगे।
शरद यादव ने चिट्ठी जारी कर दी थी जानकारी : पार्टी के विलय के ऐलान के दौरान पूर्व मंत्री शरद यादव ने एक चिट्ठी जारी कर बताया था कि देश के लोग वर्तमान सरकार के काम से भले ही खुश न हो लेकिन देश की जनता के पास दूसरा कोई सही विकल्प नहीं दिख रहा है। इसके पीछे की वजह यह है कि हम लोग बिखरे हुए हैं। बिखराव का फायद अन्य दलों को हो रहा है।
शरद यादव ने अपील की थी कि एक विचाधारा वाले दलों को साथ आकर काम करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि देश की राजनीतिक हालत को देखते हुए बिखरे हुए जनता परिवार को एक साथ जोड़ने की कोशिश के रूप में यह पहन काफी जरूरी है। स्वास्थ्य कारणों की वजह से अपनी कोशिश को काफी वक्त तक आगे नहीं बढ़ा पाया, लेकिन अब सही समय आ गया है।