हलसी में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन आज से, प्रशासनिक तैयारी पूरी

लखीसराय। हलसी प्रखंड की सभी दस पंचायतों में आठ अक्टूबर को पंचायत चुनाव होगा। इसके लिए नामांकन 16 सितंबर से शुरू हो रहा है। इसकी अधिसूचना बुधवार को जारी की जाएगी। हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में नामांकन कक्ष बनाया गया है जहां गुरुवार से नामांकन होगा।

यहां जिला परिषद सदस्य पद छोड़कर मुखिया, वार्ड सदस्य, पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का नामांकन होगा। प्रत्याशियों को नामांकन में कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विभु विवेक ने सात टेबल लगाए जाने की बात कही है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ यहां पर्याप्त कर्मियों की नियुक्ति की गई है। निर्वाची पदाधिकारी ने ने बताया कि प्रखंड की दस पंचायतों में मुखिया, वार्ड सदस्य, पंच, सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन होगा। नामांकन के दौरान नामांकन कक्ष में अभ्यर्थी के साथ एक प्रस्तावक ही नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। नामांकन कक्ष से 200 मीटर तक 144 धारा लागू रहेगा। 200 मीटर के अंदर किसी प्रकार के वाहन के प्रवेश, भीड़, जुलूस आदि की अनुमति नहीं होगी। इस नियम का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

सहायक निर्वाची पदाधिकारी अरविद कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी हलसी। प्रशांत कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी। पंकज कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी। रामजीवन कुमार, श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी। मनोज कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी। अमित कुमार चौधरी, कार्यपालक अभियंता। आयर्न मेहता, कनीय अभियंता।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

अंबेडकर भवन में किस टेबल पर किस पद का होगा नामांकन टेबल नंबर – एक – मुखिया पद टेबल नंबर – दो – पंचायत समिति सदस्य टेबल नंबर – तीन – सरपंच टेबल नंबर – चार – पंच टेबल नंबर – पांच – वार्ड सदस्य पद (सिरखिडी, बल्लोपुर, भनपुरा एवं धीरा पंचायत) टेबल नंबर – छह – वार्ड सदस्य पद (प्रतापपुर, हलसी एवं कैंदी) टेबल नंबर – सात – वार्ड सदस्य पद (मोहद्दीनगर, गेरुआ पुरसंडा एवं साढ़माफ)