शक्ति प्रदर्शन के साथ दाखिल किया नामांकन, अब जनता की बारी

मधेपुरा। प्रखंड में छठे चरण के चुनाव को लेकर अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए 376 उम्मीदवरों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए हैं। इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र के सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की संख्या 2,669 हो गई है। प्रखंड मुख्यालय में 21 पंचायतों के मुखिया, सरपंच समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व वार्ड पंच के कुल 648 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अभ्यर्थियों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी।

भीड़ को संयंमित करने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। यद्यपि नामांकन के दौरान चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था थी। सुबह 10 बजे से ही प्रखंड मुख्यालय के मुख्य गेट पर प्रत्याशियों व समर्थकों का जमावड़ा लगने लगा। सभी नामांकन काउंटर पर एक दूसरे से पहले पहुंचने को बेताब दिख रहे थे। प्रत्याशी जैसे ही नामांकन प्रपत्र जमा कर बाहर निकलते समर्थकों द्वारा उसे माला व अबीर से लाद दिया जा रहा था। इस दौरान बिशनपुर बाजार पंचायत की नि:वर्तमान मुखिया रेनू देवी, इसरायण बेला के पूर्व मुखिया पति अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार यादव, लक्ष्मीपुर भगवती की नि:वर्तमान मुखिया संजू देवी, मुमताज खातून, रौता की नि:वर्तमान मुखिया पूनम देवी, पूर्व मुखिया बिनय कुमार सिंह केनेडी, पूर्व मुखिया रूबी रमण के पति रमेश कुमार रमण, नि:वर्तमान मुखिया कंचन देवी, नि: वर्तमान मुखिया श्यामसुंदर राम, नि:वर्तमान सरपंच मीना देवी ने जहां मुखिया पद से नामांकन का पर्चा दाखिल किया तो वहीं नि:वर्तमान उप प्रमुख उमा देवी समेत नि:वर्तमान पंसस चंदन कुमार साह, पूर्व पंसस कंचन देवी, निवर्तमान पंसस माला देवी, विनिता कुमारी सहित अन्य ने पंचायत समिति पद के लिए नामांकन किया है।

इसके साथ ही ममता देवी, संतोष कुमार, रमण कुमार सिंह, लालेश्वर सरदार आदि ने नामांकन दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 46, सरपंच पद के लिए 17, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 36, वार्ड सदस्य पद के लिए 179 व पंच पद के लिए 108 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया है। मालूम हो कि प्रखंड के 21 ग्राम पंचायत में मुखिया पद के कुल 191 उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल किया। 29 समिति सदस्य पद के लिए 232 ने व 287 वार्ड सदस्य पद के लिए 1484 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। इसी प्रकार 287 ग्राम कचहरी के पंच पद के 639 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। मालूम हो कि अब 16 अक्टूबर को संवीक्षा होगी। साथ ही नाम वापसी की तिथि व प्रतीक चिन्ह आवंटन की तिथि 18 अक्टूबर है। मतदान की तिथि तीन नवंबर व मतगणना की तिथि 13 व 14 नवंबर निर्धारित है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join