पैक्स चुनाव के पहले दिन किया नामांकन

जिले के विभिन्न प्रखंडों में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन सोमवार से शुरू है। प्रखंड के दोमुहान और कझिया पैक्स चुनाव को लेकर तीन अध्यक्ष सहित नौ ने उम्मीदवारी दी है। दोमुहान से अध्यक्ष पद के लिए नूतन देवी, जबकि कझिया पंचायत से संजीव कुमार शर्मा और मु. मोजीव ने पर्चा भरा है।

इसके के बाद अतिपिछड़ा सदस्य पद के लिए मृत्युंजय शर्मा, पिछड़ा सदस्य पद के लिए सुरेश यादव और संजो देवी जबकि सामान्य सदस्य पद के लिए सुरेश यादव, विदेश्वरी पंजियारा और बीबी सहना ने पर्चा दाखिल किया है।

12 अप्रैल को वोटिग होना है। जबकि इसी दिन वोटों की गिनती भी होगी। प्रखंड संख्याकि पदाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि पहले दिन नौ उम्मीदवारों ने अध्यक्ष और सदस्य पदों के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

बेलहर : घोड़बहियार पैक्स उपचुनाव के लिए पहले दिन पांच प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें अजय पंडित, दुबेश्वर पंडित, लक्ष्मी नारायण पंडित, अनिल कुमार पंडित, प्रवीण कुमार शामिल हैं।

सदस्य पद का कोरम पूरा नहीं होने के कारण चुनाव नहीं होगा। ज्ञात हो कि उक्त पैक्स अध्यक्ष ब्रह्मदेव पंडित के आकस्मिक निधन के बाद एक साल पूर्व ही रिक्त हो गया था।

रजौन: सकहरा, धौनी बामदेव, मोरामा बनगांव एवं चिलकावर असौता पैक्स में अध्यक्ष एवं सदस्य पद पर चुनाव के लिए पहले दिन अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए 43 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि धौनी बामदेव में तीन अध्यक्ष एवं छह सदस्य, चिलकावर असौता में एक अध्यक्ष एवं आठ सदस्य, मोरामा बनगांव में तीन अध्यक्ष एवं 18 सदस्य, सकहारा में एक अध्यक्ष एवं तीन सदस्य पद के लिए अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया में जेएसएस के अलावा जिला मास्टर ट्रेनर जयशंकर प्रसाद विद्यार्थी, श्रीकांत कुमार, राजेश कुमार एवं सुमित कुमार मौजूद थे।

धोरैया: दो पैक्स में होने वाले चुनाव को लेकर बटसार पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष जयराम कुशवाहा और सदस्य पद के लिए राजेंद्र कुमार मंडल सहित तीन ने नामांकन का पर्चा भरा।

जबकि ताहिरपुर गौरा पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए नवल किशोर सिंह एवं मु. सलीम जबकि सदस्य पदों पर नौ लोग अनिल कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, वकील सिंह, प्रीति देवी, गीता देवी, रजीना खातून, मनोहर यादव, मु. इकबाल सहित नौ ने नामांकन किया। बीडीओ अमर कुमार मिश्रा ने बताया कि अबतक 21 एनआर कटा है।

शंभुगंज: दो पैक्स पौकरी एवं भरतशीला में चुनाव को लेकर 27 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्ची दाखिल किया, जबकि 39 लोगों ने एनआर कटाया है। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजीत कुमार ने इसकी जानकारी दी है।

अमरपुर: बनहरा पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए शिवाकर साह एवं रामलखन साह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया, जबकि इसी पैक्स से कार्यकारिणी सदस्य पद के नौ लोगों ने भी अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।

बीसीओ देवेंदु आलोक ने बताया कि 30 एवं 31 मार्च, नाम वापसी एवं चुनाव चिह्न का आवंटन दो मार्च को, मतदान 12 अप्रैल को तथा मतगणना मतदान के बाद ही शुरू किया जाएगा।

फुल्लीडुमर: पांच पैक्स में चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के लिए 10 अभ्यर्थियों ने अपना पर्चा दाखिल किया। सदस्य पद के लिए 31 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। खेसर पैक्स से पंकज भगत एवं जितेंद्र मंडल समेत तीन, कैथा से राजेश कुमार, राता से राजकमल सिंहा, भीतिया से सुनील कुमार सिंह एवं सादपुर से ज्योतिष महतो एवं अजीत कुमार सुमन समेत तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र भरा। कैथा से चार, खेसर 12, भीतिया से 10, सादपुर से पांच ने नामंकन पत्र जमा किया।

बौंसी : पांच पैक्सों में चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ हो गई है। पहले दिन छह उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। जिसमें कैरी पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। शेष पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए एक-एक उम्मीदवार नामांकन किया है।

वहीं सदस्य पद के लिए पांच पैक्स में 50 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किया है। प्रखंड के फागा, दलिया ,कैरी, सरुआ एवं कसबा मंदार सहित पांच पैक्स में अध्यक्ष पद एवं प्रत्येक पैक्स में 12 सदस्यीय समिति के नामांकन से लेकर निर्वाचन तक की प्रक्रिया प्राधिकार के निर्देशानुसार पूरा होना है।

प्रबंध समिति सदस्य के 11 पदों पर निर्वाचन के लिए आरक्षण रोस्टर तय है। नामांकन के मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ पंकज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद यादव, हेलारियस हेंब्रम, मिथिलेश कुमार दास मौजूद थे।