बिहार पंचायत चुनाव: दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन शुरू, 34 जिलों के 48 प्रखंडों में होगा मतदान

बिहार में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए 34 जिलों के 48 प्रखंडों में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. राज्य चुनाव आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया 13 सितंबर तक चलेगी. 16 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 18 सितंबर और चुनाव चिह्नों का आवंटन भी होगा. उसी दिन किया जाए। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत 29 सितंबर को मतदान होगा. इस चरण के चुनाव के नतीजे 01 और 02 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे।

विभिन्न जिलों के इन प्रखंडों में नामांकन शुरू

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पटना के पालीगंज प्रखंड में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वहीं, बक्सर के राजपुर, रोहतास के रोहतास और नौहाटा, नालंदा के थरथरी और गिरियाक, कैमूर के दुर्गावती, भोजपुर के पिरो, गया के टिकरी और गुरारू, नवादा के कौकोल, औरंगाबाद के नवनगर, जहानाबाद के घोषी, अरवल के अरवल , सारण की। मांझी, सीवान का सीवान सदर, गोपालगंज का विजयपुर, वैशाली का हाजीपुर, मुजफ्फरपुर का मडवां, सरैया, पूर्वी चंपारण का मधुबन, फेनहारा, तेतरिया, पश्चिम चंपारण का चनपटिया, सीतामढ़ी का चौरौत और नानपुर, दरभंगा का बेनीपुर और अलीनगर, मधुबनी का पंडौल और राहिका, समस्तीपुर में ताजपुर, पूसा, समस्तीपुर, सुपौल में प्रतापगंज, सहरसा में कहरा, मधेपुरा में मधेपुरा, पूर्णिया में बनमनखी, कटिहार में कुर्सेला, कटिहार, हसनगंज, दंडखोरा, अररिया में भरगामा, बेगूसराय में भगवानपुर, जिला खगड़िया प्रा. निषेध। क्षेत्र। क्रमांक 17 और 18, मुंगेर के तेतियाबंबर, जमुई के ई. अलीगंज, भागलपुर के जगदीशपुर और बांका के बांका प्रखंड ने भी नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू कर दिया.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

वार्ड सदस्यों के लिए अधिक नामांकन

पंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन पत्र दाखिल करने के रुझान के अनुसार वार्ड सदस्य के पदों पर सबसे ज्यादा दावेदारी देखने को मिल रही है. सोमवार तक दाखिल किए गए कुल 10,225 नामांकन पत्रों में से वार्ड सदस्य के लिए अधिकतम 6059 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं.

राज्य के पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में बुधवार तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. आयोग द्वारा अंतिम तिथि 08 सितंबर तक निर्धारित की गई है। इन प्रखंडों के लिए सोमवार तक 10225 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं. जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंच और सरपंच के छह पदों के लिए होने वाले चुनाव के लिए 125 नामांकन पत्र ऑनलाइन दाखिल किए गए हैं.