दुर्गा पूजा में न बजेगा डीजे न लगेगा मेला

लखीसराय। सोमवार को मुख्यालय स्थित मंत्रणा कक्ष में चेहल्लुम और दुर्गा पूजा पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक डीएम संजय कुमार सिंह और एसपी सुशील कुमार ने की। बैठक में जिले के दुर्गा पूजा समिति से जुड़े लोगों के अलावे सभी बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष भी मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि गत वर्ष कोरोना संकट और विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा मनाई गई। इसके लिए सभी पूजा समिति धन्यवाद के पात्र हैं।

डीएम ने इस बार भी दुर्गा पूजा को लेकर सरकार द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी देते हुए पूजा समितियों से कहा कि कोरोना का खतरा टला नहीं है। इसलिए पूजा में और भी सतर्कता बरतने की जरूरत है। डीएम ने पूजा समितियों से सरकार के निर्देश का पालन करते हुए पूरी आस्था के साथ पर्व मनाने की अपील की। डीएम ने निर्देशित किया कि दुर्गा पूजा में मेला आयोजन की अनुमति नहीं मिलेगी एवं किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम, भक्ति जागरण का भी आयोजन नहीं होगा। विसर्जन जुलूस में अधिकतम 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति होगी। जुलूस में वही व्यक्ति शामिल होंगे जिन्होंने कोरोना का टीका लगवा लिया है। डीएम ने पूजा समितियों से पंडाल और विसर्जन रूट में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील की। एसपी सुशील कुमार ने पूजा समितियों से सहयोग की अपील करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा का आयोजन करने को कहा।

एसपी ने कहा कि पूजा के दौरान डीजे नहीं बजेगा और ना ही किसी तरह के आयोजन की अनुमति मिलेगी जहां भीड़ जमा हो सकती है। बैठक में बड़ी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों द्वारा विसर्जन स्थल संसार पोखर की सफाई कराने, शहर के मुख्य मार्ग पर लटके बिजली तार को ठीक करने की मांग की गई। गोहरी के कन्हैया कुमार, खगौर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मु. इरफान ने किऊल थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रही शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join