नीतीश कुमार की पार्टी JDU का तेजस्वी यादव पर कटाक्ष , कहा – ‘AC सोफा पर बैठकर सिर्फ Tweet करें राजद नेता’

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है. राजद नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सीएम बनाने की मांग पर जोरदार हमला बोला है. जदयू ने कहा है कि यह तेजस्वी सीएम नहीं, बल्कि पीएम बनने का सपना है। बता दें कि वर्चुअल मीटिंग के दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से सीएम पद छोड़ने की मांग की थी.

जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने ट्वीट किया, ‘बिहार आएं काम देखें, वर्चुअल रियलिटी नहीं, बिहार आएं तेजस्वी जी। बिहार का मुख्यमंत्री बनने और दिल्ली में रहने का सपना। क्या आपने कहीं प्रधानमंत्री के बारे में नहीं सोचा? खैर, सपने देखने का अधिकार कोई नहीं छीन सकता। 46 एसी में सोफे पर लेटे रहें और बिहार सरकार के खिलाफ ट्वीट करें।

Also read:-BIHAR POLITICS IN LOCKDOWN: कोरोना काल में तेजस्‍वी यादव का PM नरेंद्र मोदी पर कसा तंज, पूछा- कहां है बिहार का बेटा..?

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

मंडल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘लोगों की सुविधा और कोरोना से लड़ने के लिए विधायक निधि ली गई है. अब आप जैसे विधायक का क्या करें, जो हर विपदा में अपनी विधानसभा छोड़कर बिहार छोड़कर भाग जाएं। लोग कहते हैं भगोड़ा, गुमशुदा या रणछोड़, तुम्हें क्या फर्क पड़ता है। ट्वीट करें और दिल्ली में बैठकर मजे करें।

तेजस्वी ने की थी ये मांग-

बता दें कि वर्चुअल मीटिंग में नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा था. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी कुर्सी छोड़ कर हमें दे दीजिए. हम आपको दिखाते हैं कि राज्य कैसे चलाया जाता है। उन्होंने राजद नेता पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में चोर दरवाजे से सरकार बनी है.

Also read:-BIHAR POLITICS:  तेजस्वी ने नीतीश कुमार को दी चुनौती, कहा- नहीं संभल रहा बिहार तो इस्तीफा दें, हम बताएंगे कैसे …