नई दिल्ली। अगर आपका बैंक खाता देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) में हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। बैंक ने एटीएम से कैश निकालने के नियम में बदलाव किया है। ऐसे में इसकी जानकारी के अभाव में आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। एसबीआई ने एटीएम फ्रॉड रोकने के लिए एटीएम से कैश विड्रॉल करने के नियम में बड़ा बदलाव किया है।
नए नियम के मुताबिक एटीएम से पैसे निकालते वक्त आपको अब OTP दर्ज करना होगा, इसके अभाव में आपको नुकसान हो सकता है। आपको बता दें कि बैंक ने बीते साल ही ये बदसाव किया था, लेकिन इस नियम को लेकर समय समय पर बैंक की ओर से जानकारी साझा की जाती है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस सेवा के बारे में जान सकें।
देश के सबसे बड़े बैंक ने बैंकिंग नियम में बदलाव करते हुए एटीएम से कैश निकालने के नियम को बदल दिया। बैंक ने एटीएम से होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए ये नियम बदला है। नए नियम के मुताबिक अब एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको OTP दर्ज करना होगा।
ये OTP आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आएगा, जिसके बिना एटीएम मशीन से कैश नहीं निकलेगा। यानी कैश निकालने के लिए डबल लेयर ट्रैकिंग की सुविधा शुरू की गई है। अगर आपका एटीएम कार्ड चोरी या गुम हो जाता है या दूसरे के हाथ लग जाता है तो भी वो आपके खाते से कैश नहीं निकाल पाएगा।
SBI बैंक ने 1 जनवरी 2020 से एटीएम से ट्रांजैक्शन को और अधिक सुरक्षित बना दिया है। नए नियम के तहत एसबीआई खाताधारकों को एटीएम से कैश निकालने के लिए OTP बेस्ड ट्रांजैक्शन की शर्तों का पालन करना होगा। इसे लेकर एसबीआई ने एक बार फिर से ट्वीट कर खाताधारकों को जानकारी दी है। इस नियम के मुताबिक 10000 रुपए या उससे अधिक का कैश एटीएम से निकालने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा।
एसबीआई ने एक बार फिर से ट्वीट कर इसकी जानकारी खाताधारकों को दी है। एसबीआई ने लिखा कि एटीएम ट्रांजैक्शन के लिए ओटीपी बेस्ट ट्रांजैक्शन सुविधा धोखेबाजों के खिलाफ वैक्सीनेशन है। ये सुविधा एसबीआई कार्ड होल्डर्स को अनऑथराइज्ड एटीएम कैश विड्रॉल से सुरक्षित रखता है। आपकी जमापूंजी सुरक्षित रहती है।