NEWS FLASH मुजफ्फरपुर से अपहृत बच्चा सकुशल बरामद,1 करोड़ मांगी थी फिरौती, 10 गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर से किडनैप बच्चा शिवहर से बुधवार सुबह आठ बजे पुलिस ने बरामद कर लिया है. तीन दिन पहले बदमाशों ने बच्चे को किडनैप कर लिया था और छुड़ाने की फिरौती के एवज में 1 करोड़ रुपये की मांग की थी. पुलिस ने इस संबंध में महिला समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि 11 साल के बच्चे चाहत कुमार का घर के दरवाजे पर खेलते समय रविवार दिन दहाड़े अपहरण कर लिया गया था. बाइक सवार दो युवकों ने इस को अंजाम दिया. कुछ देर बाद बदमाशों ने फोन पर चाहत के परिवार से 1 करोड़ रुपये की मोटी फिरौती मांगी थी.

साथ ही परिवार के लोगों को धमकी दी थी कि अगर फिरौती नहीं मिली तो बच्चे को जान का नुकसान पहुंचा सकते हैं.किडनैप बच्चे के परिवार ने अपहरण की जानकारी मुजफ्फरपुर के साहेबगंज पुलिस को दी. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में छानबीन शुरू की और कार्रवाई करते हुए बदमाशों को दबोच लिया और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

6 thoughts on “NEWS FLASH मुजफ्फरपुर से अपहृत बच्चा सकुशल बरामद,1 करोड़ मांगी थी फिरौती, 10 गिरफ्तार”

Leave a Comment