नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, खुल जाएंगे स्कूल इन नियमों का करना होगा पालन

बिहार सरकार ने छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए school खोलने की हरि झंडी दे दी है। स्कूलों में 8 फरवरी 2021 कक्षा छह और उसके आगे की पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए नीतीश सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है।

इस बार  बिहार शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों की शर्तों के साथ पढ़ाई होगी। पहले दिन सिर्फ 50 प्रतिशत बच्चों को ही शकुल आने की अनुमति होगी। जबकि सभी शिक्षकों को स्कूल आना अनिवार्य होगा। इस दौरान जीविका की ओर से सभी बच्चों को दो-दो मुंह दिए जाएंगे।

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक, इस दौरान स्कूल में डिजिटल स्केनिंग , सॅंइटॅइजर और साबुन की व्यवस्था रहेगी। जबकि साफ सफाई और सैनिटरीकरण के लिए टास्क टीम का गठन होगा। यही नहीं, स्कूल में शिक्षकों की 6 फीट की दूरी पर बैठेंगे। वहीं, पीने के पानी का बेहतर प्रबंधन करने का निर्देश भी दिया गया है

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join