मुजफ्फरपुर। पहले ठंड और फिर बारिश। इसके बाद फिर से बूंदाबांदी और कोल्ड डे का पूर्वानुमान। जिला समेत पूरे उत्तर बिहार के लिए मौसम विभाग का अभी यही पूर्वानुमान है। ऐसे में यदि आप यह सोच रहे हैं कि जनवरी का अंतिम सप्ताह और ठंड खत्म ही होने वाला है तो अभी आपको और इंतजार करना पड़ सकता है। डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्चविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले 12-24 घंटों के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके प्रभाव से अगले 12 से 24 घंटों में तराई जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। उसके बाद की अवधि में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
अधिकतम तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस गिरावट रहने का अनुमान है। पछिया हवा चलने के कारण इसमें वृद्धि हो सकती है। पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 7 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलने की संभावना है। इस बीच औसतन 7 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलने की भी संभावना है । रात्रि एवं सुबह में हल्के से माध्यम कुहासे छा सकते हैं। सापेक्ष आद्रता सुबह में 70 से प्रतिशत तथा दोपहर में 40 से 50 प्रतिशत रहने की संभावना है। इस हालत में अधिक से अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। खासकर बच्चों व वरीयजनों को इससे बचाकर रखना ही उचित होगा। कोल्ड डे में बाहर निकलना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। मजबूरी ही हो तो पूरी सावधानी के साथ बाहर जाएं।
किसानों को सुझाव
– हल्की वर्षा की संभावना को देखते हुए खड़ी फसलों में इस समय सिंचाई स्थगित कर दें। ओल की तैयार फसलों की खुदाई करें।
– गरमा मौसम की आगत जैसे-भिंडी, कदमा, करेला, खीरा एवं नेनुआ की बुआई के लिए खेत की तैयारी करते चलें
-पिछात बोई गई गेहूं की फसल में घर-पतवार नियंत्रण के कार्य को प्राथमिकता दें