मुजफ्फरपुर : सर्टिफिकेट जांच में सूची से हटाए गए कई शिक्षकों के नाम, जानिए वजह

शिक्षक बहाली प्रमाण पत्र की जांच में कई शिक्षक नियोजन इकाइयों की सूची में बदलाव किया गया है। विभिन्न प्रखंडों से जारी सूची की जांच व मिलान की निगरानी में सोमवार को अंतिम जोड़ व घटाव हुआ।

बीबी कॉलेजिएट में विभिन्न प्रखंडों के बीईओ अपनी सूची व निगरानी से प्राप्त सूची के साथ पहुंचे थे। डीईओ अब्दुस्सलाम अंसारी, डीपीओ स्थापना जमालुद्दीन भी बीईओ के साथ सूची का मिलान करते रहे। निगरानी एवं शिक्षा विभाग की सूची की मिलान के दौरान कई बदलाव हुए। जहां कई शिक्षकों के नाम जोड़े गए हैं, वहीं कई के पहले से जुड़े नामों को सूची से हटा दिया गया है। डीईओ और डीपीओ ने कहा कि अब संख्या में ज्यादा अंतर नहीं है लेकिन नाम बदल गए हैं। सर्विलांस ने साढ़े नौ हजार की सूची दी है।

ये भी पढ़ें : CBSE 12th Result: प्री बोर्ड में नंबर अच्छे नहीं हैं तो मिल सकता है ये विकल्प

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

पारु, बोचन, मोतीपुर, साहेबगंज समेत कई प्रखंडों में बड़ा बदलाव
डीपीओ ने बताया कि पारू में एक हजार शिक्षकों के नाम नियोजन इकाई से प्रमाण पत्र देने वालों के थे, लेकिन निगरानी की बात यहां तक ​​आ गई है कि 300 शिक्षकों के फोल्डर मिल ही रहे हैं। इसी तरह बोचन, मोतीपुर, साहेबगंज में भी बदलाव आया है। जिन शिक्षकों का नाम प्रमाण पत्र नहीं देने वालों में नहीं है, उन्हें सरकार की ओर से मौका दिया जाएगा।