मुजफ्फरपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 73 वें पुण्यतिथि पर जिलाधिकारी ने किया मालर्यापण…

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 73 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की.

इस मौके पर जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर न केवल देश को आजाद कराया बल्कि पूरी दुनिया में अमन और शांति का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता के पुण्यतिथि पर मैं उनको नमन करता हूं. उनके विचार हम सभी भारतवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे. उनके अहिंसा, शांति ,अमन एवं मानवता के आदर्शों का पालन हम सभी को करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके विचार इतने प्रसांगिक हैं कि हम सभी को अपने जीवन में उसे उतारने का संकल्प लेना चाहिए उन्होने कहा कि उनके विचार आज भी देश को नई दिशा दे रहा है. राष्ट्रपिता के की अस्पृश्यता, अपरिग्रहता, सर्वधर्म समभाव और महिला सशक्तिकरण सिद्धांत को भी अपने जीवन में उतारने का उन्होंने आह्वान किया.

जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार के द्वारा सरैयागंज टावर स्थित राष्ट्रपिता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. साथ ही सिकंदरपुर स्थित गांधी स्मृति पुस्तकालय में भी. जिलाधिकारी पहुंचे उनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार और जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह भी उपस्थित थे. गांधी स्मृति पुस्तकालय में जिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारियों के द्वारा राष्ट्रपिता की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

कार्यक्रम में नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय उप विकास आयुक्त सुनील कुमार झा, एडीएम राजस्व राजेश कुमार, दोनों अनुमंडल पदाधिकारी के साथ सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं विभिन्न शाखाओं के कर्मियों ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की. सबों के द्वारा राष्ट्रपिता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और पुष्पांजलि अर्पित की गई.