मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। जिससे शनिवार को 55 नये कोरोना मरीज मिले।
जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को जिले में 6569 सैंपलों की जांच की गई है। इसमें 55 पॉजिटिव पाए गए। वहीं स्वस्थ होने के बाद 118 पुराने मरीजों को घर भेज दिया गया। जिले में अब तक कुल 1,32,286 लोगों की जांच की जा चुकी है।
आंकड़ों के अनुसार, अबतक जिले में 5494 लोग कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए हैं। जिले में अब कोरोना के 838 एक्टिव केस हैं। अब तक जिले में कोरोना महामारी से 41 लोगों की मौत हो चुकी है। नये केस सामने आने के बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 6373 पहुंच गई है।
*बिहार में 1,727 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 9 की मौत, संक्रमितों की संख्या 1,45,861*
बिहार में शनिवार को 1,727 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। वहीं, इलाज के दौरान आज 9 संक्रमितों की मौत हो गयी। इस प्रकार अबतक राज्य में 1,45,861 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है, जबकि 1,28,376 संक्रमित अब तक स्वस्थ भी हो चुके हैं। इसके साथ ही संक्रमित के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 88.01 फीसदी हो गयी। वहीं, अबतक 750 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
*बिहार में सैम्पल जांच की कुल संख्या 38,71,733 हुई*
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में सैम्पल जांच की संख्या शनिवार को 38 लाख 71 हजार 733 हो गयी। जबकि पिछले 24 घंटे में कुल 1,50,483 सैम्पलों की जांच की गई। वहीं, राज्य में अभी कोरोना के 16,734 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज अस्पतालों में डॉक्टरो की निगरानी में किया जा रहा है।
राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों में जांच की सुविधा उपलब्ध करायी गयी । इसके साथ ही राज्य सरकार ने सभी लक्षणात्मक मरीजों और कोरोना पोजिटिव मरीजों के सीधे संपर्क में आने वाले या हाई रिस्क संपर्क में आने वाले लोगों की कोरोना जांच का निर्देश दिया गया है।