इंदौर में 21 जून के बाद आएगा मानसून, आज हल्की बारिश की संभावना

इंदौर में कुछ दिनों से सिर्फ बादल ही छा रहे हैं। शहरवासी वर्षा का इंतजार कर रहे हैं। रविवार सुबह इंदौर में हल्के बादल छाए रहे, वहीं सुबह 9 बजे तक तेज धूप भी निकली।

सुबह 9 बजे तक पारा 28 डिग्री तक पहुंचा। शनिवार को भी दिनभर बादलों की सूरज के साथ लुका-छिपी चलती रही और दोपहर में तपिश का भी अहसास हुआ। शनिवार शाम को देवास नाका और अरबिंदो क्षेत्र में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। शनिवार को इंदौर में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य था। रविवार शाम तक हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके असर से अभी अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र या द्रोणिका नहीं बन रही है। यही वजह है कि अभी इंदौर में वर्षा नहीं हो रही है। इंदौर में मानसून 21 जून के बाद प्रवेश करेगा। इसके बाद ही अच्छी वर्षा के आसार हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

वर्तमान में प्रदेश में पूर्वी हिस्से में मानसून के कारण बारिश की स्थिति दिखाई दे रही है। शनिवार को जबलपुर में 35.8 मिलीमीटर, दमोह में 23, मंडला में 19 ,नर्मदापुरम में 10, गुना में एक, मलजखण्ड में 0. 8 भोपाल में 0.4 मिलीमीटर वर्षा हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मौसम प्रणालियों से मिल रही नमी से पुर्वी मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है। रविवार को इंदौर में हल्की बारिश होने की संभावना है।

आहार, विहार, आचार को ठीक कर संपूर्ण स्वास्थ्य प्राप्त करें : इंदौर। जीवन की सबसे बड़ी पूंजी स्वास्थ्य है। एक बार स्वास्थ्य बिगड़ जाने से लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी उस क्षति की पूर्ति करने में लंबा समय बीत जाता है। हमारे आहार, विहार, आचार और विचार यदि हम इन चारों बातों को सही कर लेंगे तो संपूर्ण स्वास्थ्य को प्राप्त कर सकते हैं।

यह बात प्रेरक वक्ता डा. दिलीप नलगे ने ज्ञानशिखर ओमशांति भवन न्यू पलासिया में कही। वे पांच दिवसीय संपूर्ण स्वास्थ्य शिविर ‘कर लो स्वास्थ्य मुट्ठी में” को संबोधित कर रहे थे। राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी अनिता ने बताया कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, स्वप्निल कोठारी, मनोज गर्ग आदि मौजूद थे