PATNA: बिहार के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को इस वर्ष राज्य सरकार दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के लाभ से इस वर्ष वंचित होना पड़ेगा क्योंकि विद्यालयों द्वारा कई छात्र-छात्राओं की विवरण सरकार के मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर अपलोड नहीं हो सका है।प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को पिछले वर्ष से विभिन्न लाभुक आधारित योजनाओं की राशि मेधा सॉफ्ट के माध्यम से पी एफ एम एस प्लेटफार्म का प्रयोग करते हुए केन्द्रीय स्तर से सीधे लाभुकों के बैंक खाते में अंतरित/ डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) की जाती है ।
इसके लिए मेधा सॉफ्ट में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं की विवरणी लॉगिन से इंट्री कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के लॉगिन में प्रेषित की जाती है । जहां प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आंकड़ों की जांच कर अप्रूव किया जाता है वही माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के मामले में संबंधित विद्यालयों के प्रधान द्वारा छात्र-छात्राओं के आंकड़ों को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) के लॉगिन में भेजी जाती है और उनके द्वारा आंकड़ों की जांच कर अप्रूव किया जाता है ।
अप्रूव आंकड़ों के आधार पर ही छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं यथा साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति ,नैपकिन आदि की राशि का लाभ मिलता है और उनके बैंक खाते में डीवीटी के माध्यम से राशि भेजी जाती है ।
तार-तार हुआ लोकतंत्र: शराब मामले में विधायकों की बेशर्मी, हाथापाई और गालीगलौज
source:- news4nation