50 केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा आज से, सीतामढ़ी में 21, पुपरी व बेलसंड में क्रमश: 20 व नौ केंद्र

सीतामढ़ी। बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा गुरुवार से आरंभ हो रही है। जिले के 50 केंद्रों पर परीक्षा होगी। परीक्षार्थी केंद्र पर परीक्षा आरंभ होने के 10 मिनट पूर्व पहुंच जाएंगे। विलंब होने पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। कोविड टीका से वंचित 15 से 18 आयु वर्ग के परीक्षाथी केंद्र पर ही टीका ले सकते हैं। दो पालियों यथा प्रथम पाली 9:30 बजे पूर्वाहन से 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली 1:45 बजे अपराह्न से 5:00 शाम तक चलेगी। परीक्षा में कुल 48168 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। सीतामढ़ी सदर में 21, पुपरी में 20 एवं बेलसंड में नौ परीक्षा केंद्र हैं। जिनमें चार आदर्श परीक्षा केंद्र भी हैं। परीक्षा के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजामात

शांतिपूर्ण परीक्षा की तैयारी और उसमें कदाचार रोकने के लिए डीएम सुनील कुमार यादव व एसपी हर किशोर राय ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम के दावे किए हैं। बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, जोनल, सुपर जोनल प्रतिनियुक्त किए गए हैं। केंद्राधीक्षकों को भी तमाम हिदायतें दी गई हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर एवं सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी लगाया गया है एवं वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। परीक्षा में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्व कैमरे की नजर में रहेंगे। सुपर जोनल पदाधिकारी अपने क्षेत्र में मॉनीटरिग करेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर हेल्प डेस्क होगा। सावधान! सीसीटीवी कैमरे की जद में रहेंगे सभी

केंद्रों पर अंदर एवं बाहर सीसीटीवी से निगरानी होगी। मुख्य द्वार के साथ परीक्षा केंद्र के अंदर भी कड़ी जांच होगी। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में फोटोस्टेट, चाय, पान व किताब दुकान पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल मिलने पर संबंधित वीक्षक पर भी कार्रवाई होगी।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join