मुजफ्फरपुर की मरियम बनीं चौथी बार राज्य जूनियर बालिका शतरंज चैंपियन

मुजफ्फरपुर। शहर की बेटी मरियम फातिमा चौथी बार राज्य जूनियर बालिका शतरंज की चैंपियन बनी। मंगलवार को रोहतास में संपन्न प्रतियोगिता के पांच चक्रों की बाजी में मरियम ने अपराजित रहते हुए पांच अंक हासिल कर यह गौरव हासिल किया। इससे पूर्व वह वर्ष 2016, 2019 एवं 2021 में यह खिताब जीत चुकी है। मरियम इस साल राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

वर्ष 2018 में मरियम राज्य महिला शतरंज चैंपियन भी रह चुकी हैं। इसी साल जूनियर नेशनल में मरियम ने आठवां स्थान हासिल किया था। प्रतियोगिता में शामिल जिले की अभिश्री दीपू पांचवें, अभिलाषा दीपू छठे एवं आद्याश्री बालिका वर्ग में नौवें तथा बालक वर्ग में तेजस शांडिल्य नौवें स्थान पर रहे। रोहतास के उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने मरियम समेत अन्य विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

इस प्रतियोगिता के बालक वर्ग में किशनगंज के मुकेश कुमार चैंपियन बने। बालक वर्ग में शीर्ष छह स्थान पर रहने वाले खिलाडियों में पहले स्थान पर मुकेश कुमार किशनगंज, दूसरे स्थान पर पीयूष कुमार पटना, तीसरे स्थान पर रूपेश बी रामचंद्रा पटना, चौथे स्थान पर तबशीर आलम, पटना, पांचवें स्थान पर अभिषेक रंजन, बेगूसराय तथा छठे स्थान पर आयुष कुमार शर्मा रोहतास रहे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

वहीं बालिका वर्ग में पहले स्थान पर मरियम फातिमा, मुजफ्फरपुर, दूसरे स्थान पर सान्या वर्मा, छपरा, तीसरे स्थान पर . कोमल सिंह मुस्कान, गया, चौथे स्थान पर परी सिन्हा, गया, पांचवें स्थान पर अभिश्री दीपू, मुजफ्फरपुर एवं छठे स्थान पर अभिलाषा दीपू, मुजफ्फरपुर रहीं। बबलू इलेवन राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अगले चक्र में : समस्तीपुर के पटेल मैदान में चल रही अंतर जिला मुकुल मुरारी टी-ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को बबलू इलेवन ने कैंब्रिज क्रिकेट क्लब पटना को चार विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।

शुभम को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। कैंब्रिज क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। रोहित ने 53 व आनंद कुमार ने 38 रनों का योगदान दिया। बबलू इलेवन की ओर से शुभम ने तीन, हिमांशु ने दो, दिवाकर व शौर्य ने एक-एक विकेट लिए।

जवाब में बबलू इलेवन की टीम ने 17.2 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए। केके ने 34, ऋषभ ने 33, दिवाकर ने 18 व शौर्य ने 28 रन बनाए। कैंब्रिज क्रिकेट क्लब की ओर से रोहित ने तीन, अर्जुन ने दो व राकेश ने एक विकेट चटकाया।