भारत बंद को लेकर सोमवार को कई स्कूल रहेंगे बंद

किसानों की ओर से 27 सितंबर आयोजित होने वाले भारत बंद को लेकर राजधानी पटना के कई स्कूलों ने बंद रखने का फैसला लिया है। अभी कई स्कूलों में परीक्षा चल रही है। इसके बाबजूद स्कूल बंद रखा जाएगा।

डीएवी बीएसईबी के प्राचार्य वी एस ओझा ने बताया कि सोमवार को स्कूल बंद रहेगा। सोमवार की परीक्षा कैंसिल कर दी गयी है। वही रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल ने भी बंद रखने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी अभिभावकों को मैसेज से सूचना दे दी गई है। हालांकि मिशनरी स्कूलों ने रविवार शाम तक स्कूल खोलने का निर्णय लिया है।

आपको बता दें कि किसानों ने सोमवार को राष्ट्रव्यापी भारत बंद का आह्वान किया है जिसका नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा कर रहा है। भारत बंद को वाईएस जगनमोहन रेड्डी की नेतृत्व वाली आंध्रप्रदेश सरकार, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP) और तेलगू देशम पार्टी (TDP) का समर्थन भी मिला है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join