बरियारपुर (मुंगेर)। रेलवे पुल-पुलिया के नीचे गंगा का पानी जमा होने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। ऐसे में लोग अवैध रूप से रेलवे ट्रैक से वाहनों को पार कर रहे हैं। लोगों की लापरवाही हादसे का कारण बन सकती है। अवैध क्रॉसिंग के चक्कर लगाने से दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। रोजाना दर्जनों लोगों की बाइक व अन्य वाहन रेलवे लाइन पार कर रहे हैं, बावजूद इसके आरपीएफ को इसकी चिंता नहीं है।
जमालपुर-भागलपुर रेल खंड के ऋषिकुंड से कल्याणपुर तक लोग ट्रैक पार कर रहे हैं। बरियारपुर बस्ती गोर्धुवा पुल से रतनपुर जाने के लिए लोग बाइक और ताली लेकर ऋषिकुंड हाल्ट के पास रेलवे लाइन पार कर रहे हैं। इस वजह से हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। रेलवे पुल में बाढ़ का पानी घुसने से सड़क बंद होने से लोगों का रेलवे लाइन पार कर गांव जाने की मजबूरी हो गई है। ऋषिकुंड हॉल्ट पर समपार फाटक नहीं होने से अन्य दिनों रतनपुर पंचायत के लोग पुल के नीचे से गुजरते थे। लोगों का कहना है कि बाढ़ की वजह से गांव तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर टले हादसे
– 6 दिसंबर 2018
-6 नवंबर दैताबंध के पास
-2018 में दशरथपुर के पास हादसा टला
कजरा स्टेशन के पास अवैध रूप से रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसा टला