मामले को लेकर पुलिस की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार तमिलनाडु के तंजावुर में एक रथ यात्रा के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की जान चली गई.
तमिलनाडु के तंजावुर से एक बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार यहां वार्षिक रथ उत्सव के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में कई लोग आ गये. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि तंजावुर में एक रथ यात्रा के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया है. इनमें से कई हालत गंभीर बनी हुई है.
मंदिर से निकलने वाली रथयात्रा के दौरान हुआ हादसा…पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है. हादसा मंदिर से निकलने वाली रथयात्रा के दौरान हुआ. हादसे के बारे में जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और राहत बचाव में जुट गया. घटना में कई लोगों के घायल होने की बात भी कही जा रही है.