Mahashivratri 2022: बिहार से पाकिस्तान पहुंचे महादेव के पांच भक्त, कल कटासराज मंदिर में करेंगे जलाभिषेक

Mahashivratri 2022:  श्रद्धालुओं का जत्था 24 फरवरी को मुजफ्फरपुर से पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ. ये सभी श्रद्धालु अमृतसर से सड़क मार्ग से पाकिस्तान जाएंगे और जलाभिषेक करेंगे.

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पांच श्रद्धालु आज महाशिवरात्रि पर पाकिस्तान स्थित कटासराज में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे. शिव मंदिर कटासराज का दर्शन करने के लिए मुजफ्फरपुर से पांच लोगों का इस बार चयन किया गया है. ये सभी श्रद्धालु भगवान श्रीराम के पुत्र लव की समाधि स्थल का भी दर्शन करेंगे.

इन पांच लोगों का चयन भारत पाक समझौता 1972 के तहत हुआ है. श्रद्धालुओं का जत्था 24 फरवरी को मुजफ्फरपुर से पाकिस्तान के लिए रवाना हुए है. ये सभी श्रद्धालु अमृतसर से सड़क मार्ग से पाकिस्तान जाएंगे और जलाभिषेक करेंगे.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

क्या है मंदिर से जुड़ी मान्यता

बता दें कि कटासराज शिव मंदिर पाकिस्तान में लाहौर के पास स्थित है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माता सती के शरीर को लेकर जाते समय भगवान शिव के आंखों से दो बूंद आंसू गिरे थे. उसके एक बूंद से रुद्राक्ष बना और दूसरी से पाकिस्तान के कटासराज में सरोवर का निर्माण हुआ. इस सरोवर का महत्व कैलाश में स्थित मानसरोवर के समान ही है. वहीं, अन्य कई कथाओं के अनुसार भगवान राम के पुत्र लव की समाधी स्थल भी वहीं स्थित है.

हर साल जाते हैं 200 श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार भारत से श्रद्धालुओं का एक जत्था 1972 के भारत-पाक समझौता तहत पाकिस्तान जा रहा है, जिसमें मुजफ्फरपुर के भी पांच लोग शामिल हैं. इस समझौते के तहत प्रत्येक वर्ष भारत से दो सौ व्यक्तियों को कटासराज के दर्शन के लिए भारत सरकार अपने खर्च पर पाकिस्तान भेजती है.

कटासराज हिंदुओं का बहुत बड़ा तीर्थ स्थल है. इस बार मुजफ्फरपुर से आचार्य डॉ. चंदन उपाध्याय, अमित कुमार, कृष्ण कुमार प्रभाकर, मनीष कुमार और पवन कुमार मेहता का चयन हुआ है. 1 मार्च शिवरात्रि के दिन वे वहां जलाभिषेक करेंगे, जिसके बाद 5 मार्च को वापसी होगी.