मधुबनी :- मिथिलाधाम मध्यमा परिक्रमा यात्रा रविवार को गिरजा स्थान फुलहर से विदा हुई और अपने चौथे पड़ाव के लिए नेपाल के मटिहानी पहुंची। लक्ष्मीनारायण मठ के महंथ जगन्नाथ दास वैष्णव के नेतृत्व में मटिहानी मेयर हरि प्रसाद मंडल एवं सीमावर्ती क्षेत्र के हजारों नर-नारियों ने जय सियाराम का जयघोष करते हुए पुष्प वर्षा कर प्रभु श्रीराम व माता जानकी के डोला और यात्रा में शामिल साधु-संत व श्रद्धालुओं का स्वागत किया। सीमावर्ती क्षेत्र के हजारों लोगों ने इस दौरान भगवान के डोला की पूजा-अर्चना की।
साधु-संतों के भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय बना हआ है। परिक्रमा में भाग लेने वाले साधु, संत, महंथ व अन्य श्रद्धालुओं को पेयजल, फल, भोजन आदि कराया गया। गिरजा स्थान से मटिहानी के बीच रास्ते में सड़क किनारे खड़े हजारों लोगों ने भगवान की डोलियों पर पुष्प वर्षा कर अपनी श्रद्धा निवेदित की। परिक्रमा में दोनों देशों के हजारों संत-महात्मा, गृहस्थों के अतिरिक्त भारतीय क्षेत्र के अयोध्या, काशी, मथुरा, वृन्दावन आदि के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हैं।
श्रद्धालुओं व साधु-संतों का हुआ भव्य स्वागत : -परिक्रमा यात्रा में शामिल साधु-संतों व श्रद्धालुओं के लिए मटिहानी व मधवापुर के विभिन्न संस्थाओं की ओर से भव्य स्वागत किया गया। मुफ्त स्वास्थ्य शिविर में लोगों का निश्शुल्क जांच कर उन्हें मुफ्त दवाएं दी गई। मटिहानी के व्यवसायियों के ओर से परिक्रमा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।
पेयजल के लिए बोंरिग से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी। मेला में शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर नेपाल प्रहरी, एपीएफ के जवान व भारतीय क्षेत्र से एसएसबी व मधवापुर थाना पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। सीमावर्ती क्षेत्र के गणमान्य व विभिन्न दलों के कार्यकर्ता व आम नागरिक श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहे। परिक्रमा यात्र मटिहानी में रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को जलेश्वर स्थान के लिए प्रस्थान करेगी।