मधुबनी हत्याकांड: – बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी के महमदपुर में 29 मार्च को हुई हत्या में 139 बटालियन बीएसएफ रामगढ़ (मुख्यालय) के जैसलमेर राजस्थान में तैनात एएसआई राणा प्रताप सिंह की हत्या की विभागीय जांच होगी। इस संबंध में बीएसएफ रामगढ़ के कमांडेंट ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। जिसके बाद डीएम अमित कुमार ने पुलिस अधीक्षक डॉ। सत्य प्रकाश को पत्र भी लिखा है।##अजब प्रेम का गजब हाई वोल्टेज ड्रामा, प्रेमिका को छोड़कर बेटा फरार तो पुलिस ने बाप को ही भेज दिया जेल ।
पत्र में बताया गया है कि बीएसएफ अधिकारी राणा प्रताप सिंह 23 मार्च से 9 अप्रैल तक आकस्मिक अवकाश पर घर आए थे। जहां 29 मार्च को उनके घर पर उनकी हत्या कर दी गई थी। 139 बटालियन बीएसएफ मुख्यालय रामगढ़ के सहायक कमांडेंट प्रमोद कुमार विभागीय स्तर से इस घटना की जांच करने आ रहे हैं। जिन्हें जांच के दौरान अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।##BreakingNews:बिहार पुलिस सिपाही बहाली का रिजल्ट जारी, यहां देखें अपना रोल नंबर
बीएसएफ मुख्यालय रामगढ़ से, जांचकर्ता घटनास्थल पर जाकर पूछताछ करेंगे। डीएम ने अपने पत्र में सहायक कमांडेंट प्रमोद कुमार को आवश्यक सहायता प्रदान करने और इस संबंध में अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सूचित करने की बात कही है। यहां बता दें कि 29 मार्च को महमदपुर में वर्चस्व की लड़ाई में विवाद हुआ था। जिसमें गोली चलाई गई थी। और पांच लोग मारे गए थे।
मोहिउद्दीननगर से विधायक ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर विधानसभा के भाजपा विधायक राजेश कुमार सिंह सोमवार को महमदपुर गांव पहुंचे। विधायक ने बदले में सभी पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना दी। विधायक ने कहा कि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती है। नरसंहार में कहीं भी जातिवाद को उचित नहीं ठहराया गया है। जो लोग मामले में दोषी हैं, उन्हें मृत्युदंड मिलना चाहिए।##Lockdown AGAIN! महाराष्ट्र से लौट रहे मजदूरों को डरा रहा पिछले साल का मंजर, लॉकडाउन की आहट के बीच लौट रहे बिहार
इस हत्या के मामले में एक नेता को भी आरोपी बनाया जा रहा है। अगर आरोप लगाए जा रहे हैं, तो जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। मुख्य आरोपी सहित 20 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही फरार होने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।##गजब है ये दुल्हन :फेरे खत्म होते ही दुल्हन ने की ऐसी करतूत…