मड़वन के सभी वार्ड में हरघर नलजल योजना के विस्तृत जांच का आदेश

कई जगहों पर डीएम के भ्रमण के बाद जांच में गति आई है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने प्रखंड की सभी 14 पंचायतों के लिए अलग-अलग टीम गठित कर दी है। टीम आज बुधवार से सभी योजनाओं की जांच करेगी। इसमें पंचायती राज विभाग तथा P HED द्वारा हर घर नल का जल योजना के तहत कराए गए कार्य की स्थलीय जांच की जाएगी।

डीएम द्वारा प्रत्येक पंचायत की योजनाओं के लिए तीन-तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। इसमें वरीय पदाधिकारी, तकनीकी पदाधिकारी और तकनीकी सहायक को शामिल किया गया है। टीम को जांच का प्रारूप भी दिया गया है। इन पंचायतों में होगी जांच

मड़वन की भटौना, महम्मदपुर सूबे, रक्शा, जियनखुर्द, मकदुमपुर कोदरिया, रूपवाड़ा, शुभंकरपुर, झखड़ा शेख, गवसरा, महम्मदपुर खाजे, बड़कागांव दक्षिणी, पकड़ी पकोही व बड़कागांव उत्तरी पंचायतों में जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपी जाएगी। इसके बाद जिला पंचायती राज पदाधिकारी समेकित रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे। इन बिंदुओं पर होगी जांच

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

●योजना की वर्तमान में क्या स्थिति है। शुरू हुआ तो पूर्ण है या अपूर्ण।

●बोरिग की क्या स्थिति है। इसकी गहराई कितनी है। आइएसआइ मार्क है या नहीं।

●मोटर पंप की स्थिति। आइएसआइ मार्क है या नहीं। पंप की क्षमता।

●स्टेजिंग व टंकी की स्थिति। टंकी की क्षमता व संख्या

●वितरण प्रणाली की स्थापना। कुल लंबाई। जमीन की सतह से गहराई। आइएसआइ मार्क।

●गृह जल संयोजन। कितने घरों को जल उपलब्ध कराया जा रहा है। जलापूर्ति की क्या स्थिति है। यह चालू है या बंद योजना की मिलती रही है शिकायत

हर घर नल का जल योजना के क्रियान्वयन को लेकर काफी संख्या में शिकायतें मिलती रही हैं। इन शिकायतों में सबसे गंभीर यह है कि योजना की राशि की निकासी कर ली गई है। मगर, घरों में पानी की एक बूंद नहीं पहुंचती है। वहीं एजेंसी को काम के पहले ही राशि दे दी गई। साथ ही जहां काम हुए वहां गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे।

मुसहरी, बंदरा,पारू,सरैया, मीनापुर में भी हर वार्ड में विस्तृत जांच की आशा जगी है और भ्रष्टाचारियों को उनके किये पाप की सजा दी गई तब मुजफ्फरपुर के वर्तमान डीएम डा.चंद्रशेखर सिंह को मुजफ्फरपुर की जनता का सालों साल तक दुआ लगेगा और उनका नाम स्वर्ण अक्षरों से लाखों दिलों लिखा जाएगा।

Leave a Comment