Lockdown News: देश में कोरोना की स्थिति हर दिन भयावह होती जा रही है। अब हर दिन 2 लाख से अधिक केस सामने आ रहे हैं। विभिन्न राज्यों ने अपने यहां पाबंदियां लगा दी हैं, जो नाकाफी साबित हो रही है। इस बीच, आशंका जताई जा रही है कि क्या पूरे देश में एक बार फिर सम्पूर्ण लॉकडाउन लगने जा रहा है। इसको लेकर इंटरनेट मीडिया पर तरह-तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही एक मैसेज में दावा दिया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है।
पीआईबी ने इस मैसेज की पड़ताल की तो सच सामने आया। पूरी जांच के बाद पीआईबी ने ट्वीट किया, एक #Morphed तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा 15 से 30 अप्रैल तक देश भर में लॉकडाउन लगाया जाएगा। #PIBFactCheck: यह दावा #फर्जी है। भारत सरकार द्वारा #लॉकडाउन के संबंध में ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। कृपया ऐसी भ्रामक तस्वीरों या संदेशों को साझा न करें।
Source-danik Jagran