Aadhaar को IRCTC अकाउंट से करें लिंक, एक महीने में बुक होंगी 24 टिकट, पूरा तरीका

भारतीय रेलवे ने नए फैसले के तहत ऑनलाइन बुक किए जाने वाले टिकटों की लिमिट बढ़ा दी है। IRCTC की वेबसाइट और ऐप के जरिए अब यात्री एक महीने में दोगुने टिकट बुक कर सकते हैं। अगर आपका Aadhaar आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक है तो आप 24 टिकट बुक कर सकते हैं।

वहीं अकाउंट और आधार के लिंक ना होने की स्थिति में अब आप 12 टिकट बुक कर पाएंगे। पहले यह संख्या क्रमशः 12 और 6 थी। ध्यान रहे कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग की इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए कम से कम एक यात्री का आधार नंबर वेरिफाई होना चाहिए। अगर आपका IRCTC अकाउंट और Aahdaar Number लिंक नहीं है तो आप 12 टिकट ही बुक कर पाएंगे। जानें IRCTC अकाउंट से आधार नंबर लिंक करने का तरीका।।।

बता दें कि IRCTC Account के साथ आधार को ऑनलाइन लिंक किया जा सकता है। ध्यान रहे कि आधार और आईआरसीटीसी अकाउंट को टिकट बुक करने से पहले ही लिंक कर लें। बता दें कि यह प्रक्रिया बेहद आसान है। जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका।।।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join
  • सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक ई-टिकटिंग वेबसाइट www।irctc।co।in पर जाएं
  • इसके बाद अपनी User ID और Password एंटर करें
  • फिर my profile tab में जाएं और Aadhaar KYC पर क्लिक करें
  • अब अपना Aadhaar Number एंटर करें और Send OTP ऑप्शन चुनें। इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा।
  • OTP एंटर करने के बाद Verify ऑप्शन पर क्लिक करें
  • वेरिफाई होने के बाद, आपकी स्क्रीन पर KYC डिटेल्स दिख जाएंगी
  • KYC वेरिफिकेशन का प्रक्रिया शुरू करने के लिए Submit बटन पर टैप करें, इसके बाद आपका आधार वेरिफाई हो जाएगा।
  • IRCTC की आधिकारिक ई-टिकटिंग वेबसाइट www।irctc।co।in पर जाएं
  • अपनी User ID और Password एंटर करें
  • इसके बाद Profile Section में जाकर Master List पर क्लिक करें
  • अब नए यात्रियों की डिटेल्स जैसे आधार नंबर, जेंडर, जन्मतिथि को आधारा कार्ड के अनुसार एंटर करें
  • फिर Submit ऑप्शन पर टैप करें

एक बार यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी नए यात्री आपको Master List में Pending स्टेटस के साथ दिखने लगेंगे। वेरिफिकेशन होने के बाद यह स्टेटस अपने आप Verified दिखाने लगेगा।

गौर करने वाली बात है कि इस प्रक्रिया के लिए किसी तरह के OTP वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होती। इसके साथ ही जो यात्री पहले से मास्टरलिस्ट में मौजूद हैं वो Edit ऑप्शन में जाकर आधार वेरिफाई हो सकते हैं।

टिकट बुक करने के दौरान आप मास्टरलिस्ट से ‘Aadhaar-verified passenger’ यात्री का चुनाव करें। और फिर आगे की टिकट बुकिंग प्रक्रिया पूरी करें।