रविवार की तरह सोमवार को भी बिहार में कोई ट्रेन नहीं चलेगी. छात्रों के उग्र आंदोलन को देखते हुए बिहार में ट्रेनें रविवार की रात 8 बजे से शुरू होंगी और सोमवार की सुबह 4 बजे तक ही चलाई जाएंगी.
कोई ट्रेन गंतव्य तक नहीं पहुंची हैं तो सिर्फ़ उनके लिए समय में कुछ ढील दी जा सकती है.आगे कैसे ट्रेनें चलेंगी ये आंदोलन की स्थिति को देखते हुए रेलवे एलान करेगा.
शांति होने और जरूरत पड़ने पर स्पेशल ट्रेनें चलाने पर भी रेलवे विचार कर रहा है.
बता दें छात्रों औऱ युवाओं के विरोध प्रदर्शन के कारण रेलवे ने यह फैसला लिया है.