पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के विसर्जन संबंधी बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वो हमको गोलिये मरवा दें, वो गोली ही मरवा सकते हैं, बाकी कुछ नहीं कर सकते. मुख्यमंत्री ने यह बयान लालू यादव के उस बयान पर दिया जिसमें लालू यादव ने कहा है कि हम नीतीश कुमार का विसर्जन करने आये हैं.
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से हंसते हुए कहा कि उनकी बातों पर क्या कहा जाये. लालू जी गोलिये मरबा दे, सबसे अच्छा यही होगा. बाकी कुछ नहीं कर सकते हैं. अगर चाहें तो गोली मरबा सकते हैं. और कुछ नहीं कर सकते हैं. समझ गये न.
पत्रकारों के इस सवाल पर कि कल से लालू प्रसाद भी चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर रहे हैं, नीतीश बोले कि जाने दीजिये. जिसको जहां जाना है जाये. हम अपना काम कर रहे हैं. जीत हार जनता के हाथ है. हम उसकी चिंता नहीं करते.
Source-prabhat khabar