बिहार में बीजेपी-जेडीयू के खिलाफ ज्यादा आक्रामक होगी लालू की पार्टी, राजद ने बनाई लंबी टीम

पटना। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने विपक्ष पर हमले की तैयारी कर ली है. सोमवार को पार्टी ने प्रवक्ताओं की लंबी टीम का ऐलान किया है. 19 राजद प्रवक्ता सरकार के खिलाफ पार्टी की ओर से आवाज बुलंद करेंगे. लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने मनोज झा और नवल किशोर यादव को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है. वहीं, भाई वीरेंद्र को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है। राज्य के 19 प्रवक्ताओं की सूची में चार महिलाओं का भी नाम है.

राजद ने बिहार की एनडीए सरकार और बीजेपी और जदयू पर नए सिरे से हमला करने की योजना बनाई है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सोमवार को एजाज अहमद और रितु जायसवाल को प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किया है. एजाज अहमद पहले भी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रह चुके हैं। रितु जायसवाल ने परिहार निर्वाचन क्षेत्र से राजद उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ा है। दोनों के नामांकन पर राजद के कई वरिष्ठ नेताओं ने खुशी जाहिर की है. वहीं, शक्ति यादव और मृत्युंजय तिवारी राजद के प्रवक्ता बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें:-पंचायतों को लेकर पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला…

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

ये नेता करेंगे मीडिया से बातचीत

राजद द्वारा जारी सूची में मृत्युंजय तिवारी, शक्ति यादव, चित्तरंजन गगन, प्रशांत कुमार मंडल, बंटू सिंह, एजाज अहमद, सारिका पासवान, एमएम अनवर हुसैन और संजीव सहाय के नाम शामिल हैं, जो हर दिन मीडिया के सामने आते हैं। इसी तरह, भाई वीरेंद्र, इज़्या यादव और डॉ सेवा यादव सप्ताह में तीन बार पत्रकारों के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं समीर कुमार महासेठ, रितु जायसवाल, आभा रानी, ​​​​कुमार सर्वजीत, अख्तरुल इस्लान शाहीन और इकबाल मोहम्मद शमी दो दिन पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात करेंगे. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रवक्ताओं को विरोधियों के सवालों का कड़ा जवाब देने का निर्देश दिया है. साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की कमियों को ज्यादा से ज्यादा जनता के सामने लाया जाए.