वैक्सीनेशन को लेकर लालू यादव ने कही ये बड़ी बात…

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने देश में टीकाकरण और टीके की अलग-अलग कीमतों को लेकर सवाल खड़े किए हैं। कहा है कि नब्बे के दशक में भी पोलियो टीकाकरण के मामले में देश ने विश्व रिकार्ड बनाया था। उन्होंने सभी देशवासियों को मुफ्त टीका दिए जाने की मांग प्रधानमंत्री से की है। लालू प्रसाद ने कहा कि वर्ष 1996-97 में जब हम समाजवादियों की देश में जनता दल की सरकार थी, जिसका मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष था तब हमने पोलियो टीकाकरण का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। उस वक्त आज जैसी सुविधा और जागरूकता भी नहीं थी फिर भी 07 दिसंबर 1996 को 11.74 करोड़ शिशुओं और 18 जनवरी 1997 को 12.73 करोड़ शिशुओं को पोलियो का टीका दिया गया था।

वह भारत का विश्व रिकॉर्ड था। उस दौर में वैक्सीन के प्रति लोगों मे हिचकिचाहट व भ्रांतियां थी लेकिन जनता दल नीत संयुक्त मोर्चा की समाजवादी सरकार ने दृढ़ निश्चय किया था कि पोलियो को जड़ से ख़त्म कर आने वाली नस्लों को इससे मुक्ति दिलायेंगे। राजद सुप्रीमो ने कहा कि आज दुःख होता है कि तथाकथित विश्वगुरु सरकार अपने नागरिकों को पैसे लेकर भी टीका उपलब्ध नहीं करा पा रही है। मैं प्रधानमंत्री जी से आग्रह करता हूं कि इस जानलेवा महामारी में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पूरे देशवासियों को निःशुल्क टीका देने का एलान करें।

source-hindustan

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join