Lalu Yadav Convicted: चारा घोटाला में लालू के लिए सजा का दिन, पटना में राबड़ी आवास व आरजेडी कार्यालय में सन्नाटा

Lalu Prasad Yadav Convicted: झारखंड के डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाला के मामले में आज फैसले का अहम दिन है। इस घोटाले में दोषी पाए गए राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज कुछ ही देर बाद रांची की सीबीआइ कोर्ट सजा सुनाएगी। इसके लिए लालू वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट से जुड़ चुके हैं। माना जा रहा है कि लालू को सात साल तक की सजा हो सकती है। इस बीच पटना के 10, सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास में सन्नाटा पसरा है। मुख्‍य गेट बंद है। बताया जा रहा है कि लालू के छोटे बेटे व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आवास में चुनिंदा नेताओं के साथ मंत्रणा कर रहे हैं। उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव अपने 2, एम स्टैंड रोड स्थित आवास में हैं। पटना के आरजेडी कार्यालय में भी सन्‍नाटा दिख रहा है। राबड़ी आवास के बाहर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा है।

सुनसान दिख रहा राबड़ी देवी आवास

आम दिनों में लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी के पटना आवास के बाहर आरजेडी कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहता है, लेकिन आज ऐसी नहीं दिख रहा है। लालू की गैर मौजूदगी में उनके चाहने वाले राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव से मिलकर अपनी बात रखने आते रहे हैं। लालू यादव के पटना में रहने के दौरान तो यहां की गहमा-गहमी देखते बनती है। लेकिन आज ऐसा कुछ भी नहीं दिख रहा है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

आरजेडी कार्यालय में भी सन्‍नाटा

तेजस्‍वी यादव आवास में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि वे वहां चुनिंदा नेताओं के साथ मंत्रणा कर रहे हैं। वहां किसी अन्‍य को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। आरजेडी कार्यालय में भी कोई नेता-कार्यकर्ता नहीं दिख रहे हैं। वहां भी सन्‍नाटा पसरा हुआ है।

कुछ ही देर में होगा सजा का ऐलान

विदित हो कि चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में बिहार के तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दोषी करार दिए गए हैं। सीबीआइ कोर्ट के विशेष न्‍यायाधीश एसके शशि कुछ ही देर बाद उनके लिए सजा का ऐलान करेंगे।