Lalu Yadav Back In Bihar Politics:लालू प्रसाद यादव की मौजूदगी में वर्चुअल होगा राजद का 25वां स्थापना दिवस समारोह, तैयारियां जोरों पर…

Lalu Yadav Back In Bihar Politics: दिल्ली से बिहार आते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सक्रिय हो गए हैं. वह गुरुवार दोपहर वीरचंद पटेल मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। वहां करीब एक घंटे तक रहे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने 5 जुलाई को होने वाले पार्टी के 25वें स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की. तेजस्वी यादव ने भी इस बैठक की तस्वीर अपने ट्विटर पर शेयर की. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद भी दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Also read:-Action In Nitish Government: तीन साल से एक ही स्थान पर बैठे कर्मचारियों का हुआ तबादला, डीएम ने जारी की सूची…

राजद का स्थापना दिवस समारोह वर्चुअल होगा। इसमें तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत तमाम नेता शामिल होंगे. इस समारोह के अलावा पार्टी और राज्य की राजनीतिक स्थिति से जुड़े अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

बता दें कि राजद की स्थापना 5 जुलाई 1997 को नई दिल्ली में हुई थी। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, प्रमुख महासचिव आलोक कुमार मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डॉ. तनवीर हसन, शिवचंद्र राम, सुरेश पासवान, विनोद कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह उपस्थित थे।

Also read:-बड़ी खबर: कॉमर्स के 1308 शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया पर आया हाईकोर्ट का निर्देश, डेडलाइन तय