लखीसराय : किऊल नदी में नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत, सदमे में मां बेहोश

लखीसराय जिले के किऊल नदी में नहाने के दौरान डूबने से आठ साल के बच्चे की मौत हो गई। ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह आठ बजे नदी किनारे खावा चंद्रटोला के सामने मसोनी घाट पर बच्चे का शव पानी में तैरता पाया। बताया जा रहा है कि बच्चा गुरुवार शाम से लापता था और आशंका जताई जा रही थी कि लड़का नदी में ही डूब गया है। शव मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर मेदनीचौकी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई. इसके बाद घटना की जानकारी मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी गयी। चूंकि नदी का क्षेत्र मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. जबकि नदी में डूबने से मरने वाले मासूम बच्चे मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खावा राजपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी बबलू महतो पुत्र विशाल कुमार (8) हैं। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम तक जब विशाल घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो गए और उसकी तलाश करने लगे। देर रात तक नहीं मिलने पर परिजनों को आशंका थी कि वह नदी में डूब गया है। अगले दिन सुबह ही परिजनों ने इलाके में बच्चे के खोने का ऐलान कर दिया।

यह भी पढ़ें :पटना के छपरा में अपराधियों ने ईंट भट्ठा संचालक को दिनदहाड़े गोली मार दी, गंभीर हालत में रेफरी

इसी बीच नदी के किनारे शौच के लिए गए ग्रामीणों से सूचना मिली कि नदी के किनारे एक बच्चे का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दे रहा है। मृत बच्चे की मां मंजू देवी नदी के किनारे पहुंची तो उसने पाया कि उसका एक बेटा है। मां वहां दहाड़ मारकर रोने लगी और कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई। मृतक बच्चे की मां की गंभीर हालत को देखते हुए पड़ोसियों ने उसे मेदनी चौकी स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन दोपहर तीन बजे से ही बच्चा लापता था। नदी किनारे मिले बच्चे की कमीज-पैंट से साफ है कि नहाते समय नदी में डूबने से मासूम की मौत हुई है। खवा राजपुर पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि जवाहर प्रसाद सिंह ने बताया कि मुफस्सिल पुलिस के आने के बाद स्थानीय थाने ने लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए सौंप दिया।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join