BREAKING:- क्या ओवैसी के हेलिकॉप्टर में BJP डलवाती है तेल? बोले अमित शाह

West Bengal Election 2021: Amit Shah on Asaduddin Owaisi: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव-2021 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू में ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने दावा किया है कि इस चुनाव में बीजेपी को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी।

इस इंटरव्यू के दौरान अमित शाह ने हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के पश्चिम बंगाल चुनाव में एंट्री पर भी जवाब दिया। ‘ममता बनर्जी का ये भी आरोप है कि असदुद्दीन ओवैसी बंगाल आ नहीं रहे हैं, बल्कि आप ला रहे हैं? पहले भी कहा जाता रहा है कि बीजेपी उनके हेलिकॉप्टर में तेल डलवाती है?’ इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा, ”कोई नहीं मानेगा कि वो सिर्फ हमारे कहने से आएंगे। हम औवेसी जी को ऐसा कैसे बोल सकते हैं कि आप सिर्फ हैदराबाद में चुनाव लड़िए…देश का संविधान बदल दें क्या? देश में हर किसी को और हर पार्टी को आजादी है कि वो अपनी पार्टी को बढ़ाए और लोगों के बीच में ले जाए।”

अमित शाह ने ओवैसी की पार्टी की गठबंधन पर कहा, ”जो चीज मेरे हाथ में नहीं है, उसके बारे में मैं क्यूं सोचूं। ये सभी स्वतंत्र पार्टियां हैं, अपना गठबंधन किसने साथ करना है, चुनाव कैसे लड़ना है, वो अपना आपस में तय करेंगे और देखेंगे। हम हमारी तैयारी कर रहे हैं।

‘असदुद्दीन ओवैसी कहते हैं CAA पर आप दोबारा बात करने की कोशिश कीजिए हम फिर आंदोलन करेंगे?’ इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा, देखिए ये लोकतंत्र है, सबके अपने-अपने व्यूज और विचार हैं। देखिए ये संसद द्वारा बनाया गया एक कानून है और इसे लागू तो होना ही है और शरणाथिर्यों को नागरिकता तो मिलनी ही है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

source:- oneindia