पूर्व सांसद और जाप नेता पप्पू यादव को पटना पुलिस ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। पप्पू यादव ने खुद ट्वीट के जरिए हिरासत में होने की जानकारी दी। जब पटना पुलिस अचानक उनके पटना आवास पर पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया। इस दौरान उनके समर्थक भी मौजूद थे। जिसके बाद पप्पू यादव को गांधी मैदान थाने लाया गया। जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी। जानकारी के अनुसार, उन्हें कोरोना काल में कानून तोड़ने के जुर्म के लिए गिरफ्तार किया गया है।
इस बीच पप्पू यादव ने एक और ट्वीट किया है और सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी पर लिखा कि कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं। उन्होंने लिखा ‘PM साहब, CM साहब…, दे दो फांसी, या भेज दो जेल झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं। लोगों को बचाऊंगा। बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा।
आपको बता दें कि पप्पू यादव कोरोना काल के इस दूसरे चरण में बहुत सक्रिय रहे हैं। वह हर दिन आम लोगों की समस्याओं को जानने के लिए उनके बीच में था। पप्पू यादव पटना के सरकारी अस्पतालों का दौरा करते रहे और जगह का जायजा लेते रहे।
इस दौरान उन्होंने अस्पतालों की कुव्यवस्था पर लगातार सवाल किया और सरकार पर सवाल उठाए । वहीं हाल में सारण पहुंचकर उन्होंने भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी के उपर सरकारी एंबुलेंसों को जमा कर रखने का भी आरोप लगाया था जिसके बाद सियासी गलियारे में ये मुद्दा काफी गरमाया था।
Source-prabhat khabar