उत्तर बिहार के ज‍िलों में ठंड से राहत, जान‍िए मौसम व‍िभाग का पूर्वानुमानित

मुजफ्फरपुर। माैसम में बदलाव की वजह से लोगों को राहत म‍िली है। अब अगले कुछ दिनों तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान प्राय साफ और मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान आठ से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना जताई जा रही है। डा. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के अनुसार पूर्वानुमान की अवधि में अवधि में अधिकतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान है। पूर्वानुमानित अवधि में पछिया हवा चलने की संभावना है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 50 से 60 प्रतिशत रहने की संभावना है।

पशुओं को बचाने की सलाह

मौसम में उतार-चढ़ाव अब भी जारी है। सोमवार को दिन में धूप निकली लेकिन शाम ढलते ही ठंड का असर दिखा। दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिलेगी। च‍िक‍ित्‍सकों की ओर से पशुपालकों को पशुओं को ठंड से बचाव करने की सलाह दी गई है। मंगलवार को सुबह में ठंड रही, लेक‍िन मौसम पूर द‍िन अच्‍छ रहने की संभावना है। जनवरी से ही उत्‍तर ब‍िहार के ज‍िलों में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव चल रहा है। कभी कड़ाके की ठंड, कभी बारिश तो कभी भारी कुहास। फरवरी में स्थिति थोड़ी सामान्य होती दिख रही है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ाेतरी देखने को मिल रहा है। इस वजह से ठंड से राहत की उम्मीद जगी है। पछिया हवा चलने के बाद भी गलन कम है। लोग सामान्य रूप से अपने काम कर रहे हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join