गंगा दशहरा पर स्‍नान के चार शुभ मुहूर्त जान लें; बक्‍सर, पटना, हाजीपुर, बेगूसराय के घाटों पर उमड़े श्रद्धालु

Ganga Dussehra 2022: हिंदुओं का बड़ा त्‍योहार गंगा दशहरा गुरुवार को बक्‍सर, पटना, छपरा, हाजीपुर, बेगूसराय, समस्‍तीपुर, भागलपुर सहित बिहार के तमाम शहरों में श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। गंगा के किनारे बसे इन तमाम शहरों में पवित्र स्‍नान के लिए लोग अलसुबह से ही नदी के तीर पर पहुंचने लगे थे।

ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि गुरुवार को हस्त नक्षत्र में गंगा दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है। गंगा दशहरा पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के साथ मां गंगा के जयकारे लगा कर मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के साथ जरूरतमंदों को दान-पुण्य कर रहे हैं। कोरोना की पाबंदियों के कारण पिछले दो साल गंगा दशहरा पर लोगों को नदी घाट पर मेला नहीं लगाने की हिदायत दी गई थी। इस बार नदी घाटों पर खूब रौनक है।

घर में रखे गंगाजल से भी कर सकते हैं स्‍नान   :- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पृथ्वी पर इसी दिन वृष लग्न व हस्त नक्षत्र में जीवनदायिनी मां गंगा का अवतरण हुआ था। वहीं प्रभु श्रीराम ने रामेश्वरम में शिवलिंग को स्थापित किया था। गंगा नदी में स्नान से असमर्थ श्रद्धालु घर में रखे गंगाजल को स्नान जल में मिलाकर गंगा स्नान के पुण्य फल को प्राप्त कर सकते हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

ये चीजें दान करने से मिलेगा विशेष फल :- ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश झा ने पंचांगों के हवाले से बताया कि गंगा दशहरा पर सिद्धि योग, रवि योग का संयोग पूरे दिन बना रहेगा। गंगा दशहरा के मौके पर सत्तू, पंखा, ऋतुफल, गुड़, जल से भरा मिट्टी के पात्र  व दीपक दान करने का विशेष महत्व बताया गया है। दीपों के दान करने से पितरों की कृपा बनी रहती है। गंगा दशहरा के दिन गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना होगा। गंगा नदी में गंदगी व पूजन सामग्री व अन्य चीज न डालें।

गंगा स्नान का मुहूर्त

  • साधु स्नान : सुबह 3.25 से 4.13 बजे तक
  • शाही स्नान : सुबह 4.14 से 6.42 बजे तक
  • अमृत मुहूर्त : सुबह 10.06 से शाम 3.14 बजे तक
  • अभिजीत मुहूर्त : दोपहर 11.22 से 12.16 बजे तक