बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 66वीं मुख्य परीक्षा (BPSC 66th Mains Exam) के परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 66वीं मुख्य परीक्षा के लिए अभी अभ्यर्थियों को इंतजार करना पड़ेगा। अभी न्यायिक सेवा परीक्षा के परिणाम की तैयारी की जा रही है। इसके बाद 66वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा।
बीपीएससी की ओर से 66वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा बीते 29 से 31 जुलाई 2021 में राजधानी के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के माध्यम से बिहार के एक दर्जन से अधिक विभागों में 691 अधिकारियों की नियुक्ति होनी थी। अब इसमें गन्ना पदाधिकारी के दो सीटों को कम कर दिए जाने से 689 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इसके मुख्य परीक्षा का परिणाम फरवरी 2022 के अंत या मार्च में संभावित है।
27 दिसंबर 2020 को हुई थी पीटी
66वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन बिहार के 888 केंद्रों पर 27 दिसंबर 2020 को आयोजित की गई थी। इसमें औरंगाबाद के एक केंद्र पर हंगामा के बाद वहां की परीक्षा रद कर दी गई थी, जिसके बाद औरंगाबाद के एक सेंटर की परीक्षा 14 फरवरी को आयोजित की गई। इस पूरे परीक्षा के लिए चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा में दो लाख 80 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
दर्जन से अधिक विभागों को मिलेंगे 689 अधिकारी
66वीं संयुक्त परीक्षा के फाइनल होने के बाद राज्य के एक दर्जन से अधिक विभागों को 689 अधिकारी मिलेंगे। इसमें अपर जिला परिवहन पदाधिकारी (एडीटीओ), गृह विभाग में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी), नगर कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) नगर विकास सह आवास विभाग, श्रम संसाधन विभाग में नियोजन पदाधिकारी सह जिला नियोजन पदाधिकारी, निर्वाचन विभाग में अवर निर्वाचन अधिकारी, गृह विभाग में बिहार प्रोबेशन सेवा, कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षालय, गृह विभाग में जेलर, वाणिज्य कर विभाग में राज्य कर सहायक आयुक्त में नौकरी लगेगी।