जानिए, नए नियोजित शिक्षकों को मिलेगा कितना वेतन

बिहार में शिक्षकों (Biahr Teacher) के नियुक्ति का मामला लंबे समय से अटका हुआहै. कभी सरकार बात मान लेती है तो छात्रों की तरफ से केस दर्ज किया जाता है अगर दोनों तरफ से सहमति बन जाती है तो कोरोना जैसी महामारी सामने आ जाती है. बता दें कि बिहार सरकार (Bihar Goverment) 23 फरवरी को नियुक्ति पत्र (teacher appointment letter) बांटना शुरू कर देगी. जिसके बाद चयनित अभ्यर्थि स्कूलों में जा सकते हैं. ऐसे में आइए जान लेते हैं कि नए शिक्षकों को कितना वेतन (teacher salary) मिलेगा.

बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को लेकर मानदेय स्लैब तय किया है. जिसमें नए शिक्षको जो पहली पहली से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाएंगे उनकी सैलरी 5200 रुपए होगी. ऐसे में उनका मूल वेतन 13 हजार 370 रुपए होगा, जिससे महंगाई भत्ता, आवासी भत्ता और मेडिकल को जोड़ दें तो कुल मिलाकर 19316 रुपए होंगे. अब इसमें सरकार की तरफ से 1800 रुपए EPF के मद में काटे जाएँगे. इसका मतलब यह हुआ कि नए शिक्षक के हाथ में 17,516 रुपए हाथ में मिलेंगे. हालांकि यह राशि शहरी और गांमीण क्षेत्र के हिसाब से थोड़ा बहुत बदल सकता है.

वहीं अगर हम 9 वीं से 12 तक के छात्रों को लेकर कहा गया है कि तत्काल 15 प्रतिशत वेतन की बढ़ोतरी भी की जाएगी. अगर 15 प्रतिशत जोड़ दिया जाए 8 वीं तक के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को 22 हजार 275 होगा, जो EPF काटने के बाद 20 हजार 475 रुपये हो जाएंगे जबकि 9 वीं क्लास से लेकर 12 वीं क्लास के छात्रों को पढ़ाने वाले छात्रों को 23 हजार रुपये से आसपास होगा अगर इसमें 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है तो उनका वेतन बढ़कर 25 हजार पहुंच सकता है.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join