शिक्षकों को केके पाठक की दो टूक, कहा : चाहिए राज्यकर्मी का दर्जा तो करना होगा ये काम, नहीं तो.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर पठन-पाठन का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में वे बेतिया के विपीन हाई स्कूल पहुंचे और स्कूल का निरीक्षण किया.
शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की काउंसलिंग की तारीख जारी, शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल,
केके पाठक शिक्षकों से दो टूक बात करते हैं
इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शिक्षकों से कहा कि अगर उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा चाहिए तो 8 घंटे की ड्यूटी करनी होगी. फिर प्राचार्य राजीव रंजन के साथ कक्षा एवं प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। इसके बाद केके पाठक कुमारबाग डायट पहुंचे. वहां उन्होंने सभागार में प्रशिक्षण ले रहे 440 प्रधानाध्यापकों को संबोधित किया.
केके पाठक का शिक्षकों से संवाद
शिक्षकों के साथ संवाद कार्यक्रम में शिक्षक मदन मोहन तिवारी ने स्कूल का समय शाम पांच बजे से घटाकर चार बजे करने का प्रस्ताव रखा. इस पर केके पाठक ने कहा कि अगर उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा चाहिए तो 8 घंटे की ड्यूटी देनी होगी. उनके इतना कहने पर शिक्षक हरेंद्र भगत ने कहा कि शाम चार बजे के बाद बच्चों को भूख लगती है, इसलिए भोजन या नाश्ते की व्यवस्था होनी चाहिए.
जवाब में अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कहा कि अभिभावकों को नाश्ता लाने के लिए प्रेरित करना चाहिए. उन्होंने डायट में कैंटीन की खराब स्थिति और साफ-सफाई पर चिंता जताई।