केके पाठक छुट्टी से लौटे; आदेश आते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक शुक्रवार शाम पांच बजे अपने कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कार्यभार संभाला. उनके छुट्टी से कार्यालय आने की खबर पर शिक्षा विभाग में दिन भर हड़कंप मचा रहा.
कार्यालय पहुंचकर उन्होंने शनिवार को सभी अधिकारियों की समीक्षा बैठक करने का आदेश दिया.
गौरतलब है कि केके पाठक 8 से 16 जनवरी तक उपार्जित अवकाश पर थे. इसके बाद उन्होंने अपनी छुट्टी की अवधि 31 जनवरी तक बढ़ा दी. हालांकि, अब वह छुट्टी से पहले ही शिक्षा विभाग में लौट आये हैं.
उनके छुट्टी पर जाने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग के शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव को अपर मुख्य सचिव का संपूर्ण प्रभार देने की अधिसूचना जारी की गयी.