KK Pathak का एक और बड़ा फैसला! सभी जिलों के DM को दे दिए ये आदेश,
राज्य के माध्यमिक विद्यालयों के छात्र कोष एवं विकास कोष में जमा 1200 करोड़ रुपये की राशि अगर खर्च नहीं की गयी तो 15 लाख रुपये से अधिक की पूरी राशि सरकारी खजाने में जमा हो जायेगी.
इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बुधवार को सभी जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि 31 जनवरी 2024 तक स्कूलों में शैक्षणिक बुनियादी ढांचे पर संबंधित राशि खर्च की जाये.
नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन एजेंडों पर लगी मुहर; इनलोगों को मिली बड़ी खुशखबरी
केके पाठक ने यह स्पष्ट किया
केके पाठक ने साफ कर दिया है कि यह आखिरी देरी है, क्योंकि शिक्षा विभाग पहले ही संबंधित राशि खर्च करने का निर्देश दे चुका है. केके पाठक ने सभी जिलाधिकारियों से कहा है कि माध्यमिक विद्यालयों द्वारा छात्र कोष एवं विकास कोष की राशि खर्च नहीं की जा रही है.
उन्होंने कहा कि इस राशि का उपयोग स्कूलों की चहारदीवारी निर्माण, कमरों का निर्माण, शौचालयों की सफाई एवं मरम्मत, फर्नीचर की खरीद, साइकिल स्टैंड का निर्माण आदि विकास कार्यों में करने का निर्देश दिया गया है.
केके पाठक ने कहा कि कुछ माध्यमिक विद्यालय ऐसे हैं जिनके छात्र कोष एवं विकास कोष में एक करोड़ रुपये से अधिक राशि पड़ी है. इन स्कूलों को अपने नजदीकी पोषक क्षेत्रों के अन्य स्कूलों को भी धनराशि दान करनी होगी। संबंधित जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि छात्र निधि एवं विकास निधि की धनराशि विभाग द्वारा चिन्हित प्राथमिकता वाले कार्यों पर व्यय की जाये। कई माध्यमिक विद्यालय भी हैं, जिनके द्वारा इस मद की राशि से विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं.