शारीरिक/नामित शिक्षक के लिए…. https://schoolfitness.kheloindia.gov.in/School/AssesorRegister.aspx 👇 गुगल/क्रोम पर KHELOINDIA FITNESS टाईप करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ,लिंक खुलने के बाद इसमें New assessor Registration को क्लिक करने पर आपका assessor डिटेल मांगेगा ,इसमें 1.नम्बर में दाहिने तरफ उल्टा त्रिभुज बना होगा उसको टच करें और indian school को सलेक्ट करे, 2.नम्बर में PET सलेक्ट करें, या नामित हैं तो Subject teacher सलेक्ट करें 3.नम्बर में अपना नाम डालें 4.अपना ईमेल डालें,ईमेल डालने पर आपके ईमेल पर OTP आएगा OTP डालकर वेरीफाई करें उसके बाद क्लोज बटन दबाएं ये करने के बाद ही 5.नम्बर पर अपना फोन नम्बर डालें ,इसी प्रकार आगे अप्सन भरते जांए 9.नम्बर पर अपने विद्यालय का ब्लॉक डालें 12.नम्बर में अपने विद्यालय का पता डालें,आगे खेल का दो आप्सन आएगा,खेल सलेक्ट करें उसके ठीक नीचे वर्गाकार🔲आकृति दिखेगा लिखा हाेगा I agree उसको सलेक्ट करें इसके बाद कैप्चा डाल कर सबमिट कर दें,फिर आपके ईमेल पर आपका यूजर नेम और पासवर्ड आ जाएगा 13. उसे डायरी में सुरक्षित लिख लें,पुन:Kheloindia Fitness में जाकर TOT Details या Register/JoinTOT खोलें उसमें Online TOT For PE Teacher of Bihar States School में जाएं Register बटन दबाएं उसमें सबसे ऊपर P.E.Teacher सलेक्ट करें उसके बाद ,अपना यूजर नेम या ईमेल या मो०न० डाल कर कैप्चा डालें और सबमिट करें। कंफर्मेशन अपने ईमेल पर चेक कर लें प्रशिक्षण के दिन इसी TOT के Join बटन दबा कर प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं,Join बटन दबाने पर पेज खुलेगा,पेज को बांए तरफ स्लाइड (सरकाने पर)करने पर दांए तरफ joint session लिखा होगा को दबा कर प्रशिक्षण में भाग लेंगे। NOTE: आपके मोबाइल फोन मे ZOOM एप होना जरूरी है।